Move to Jagran APP

श्रीलंका के खिलाफ 2011 का इतिहास दोहराने के इरादे से उतरेगा भारत

2011 विश्व कप के फाइनल के बाद एक बार फिर भारत और श्रीलंका टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में रविवार को मीरपुर में आमने-सामने होंगे। 2011 में धौनी की सेना ने 50 ओवर के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पड़ोसी देश को पराजित किया था और अब टी-20 विश्व कप में भी उससे यही उम्मीद की

By Edited By: Published: Sat, 05 Apr 2014 07:29 PM (IST)Updated: Sun, 06 Apr 2014 03:26 PM (IST)
श्रीलंका के खिलाफ 2011 का इतिहास दोहराने के इरादे से उतरेगा भारत

अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। 2011 विश्व कप के फाइनल के बाद एक बार फिर भारत और श्रीलंका टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आज मीरपुर में आमने-सामने होंगे। 2011 में धौनी की सेना ने 50 ओवर के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पड़ोसी देश को पराजित किया था और अब टी-20 विश्व कप में भी उससे यही उम्मीद की जा रही है। 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची थी और अब वह इस खिताब को दोबारा जीतने से एक कदम दूर है।

loksabha election banner

दोनों टीमों में कितना करीबी मुकाबला है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हाल ही में भारत, श्रीलंका को पछाड़कर टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची थी। दोनों ही टीमों के 130 रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर भारतीय टीम पहले स्थान पर है। इस खिताबी मुकाबले में कौन कितने पानी में है यह समझना जरूरी है।

अगर दोनों टीमों की बात करें तो भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को छह विकेट से पराजित कर फाइनल का सफर तय किया। टीम इंडिया ने धौनी की ही कप्तानी में 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान को पांच रन से हराकर टी-20 का पहला विश्व कप खिताब जीता था। वहीं श्रीलंका को लीग मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन बाकी तीनों मैच टीम ने शान से जीते। यही नहीं इस टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 100 रन के भीतर समेट दिया था। श्रीलंका पिछली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज से हारी थी लेकिन इस बार उसने कैरेबियन टीम को सेमीफाइनल में हराकर अपना बदला ले लिया है। श्रीलंका तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वर्ष 2009 और वर्ष 2012 में भी वह टूर्नामेंट की रनरअप रह चुकी है। खास बात यह है कि श्रीलंका ने एक महीने पहले बांग्लादेश में ही एशिया कप जीता था और इस समय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है।

दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर:

भारत:

पहला मैच: पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

दूसरा मैच: वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी

तीसरा मैच: बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

चौथा मैच: ऑस्ट्रेलिया को 73 रनों से पीटा

सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

श्रीलंका:

पहला मैच: दक्षिण अफ्रीका को पांच रन से हराया

दूसरा मैच: नीदरलैंड्स को पांच विकेट से हराया

तीसरा मैच: इंग्लैंड से छह विकेट से हारा

चौथ मैच: न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया

सेमीफाइनल: डकवर्थ लुईस आधार पर वेस्टइंडीज को 27 रन से हराया

भारत टी20 क्रिकेट में:

आइसीसी टी-20 रैंकिंग: 1

ट्वेंटी-20 मैच खेले: 51

जीते: 31

हारे: 19

परिणाम नहीं: 01

अधिकतम स्कोर: 218/4

श्रीलंका टी20 क्रिकेट में:

आइसीसी टी-20 रैंकिंग: 2

ट्वेंटी-20 मैच खेले: 65

जीते: 41

हारे: 23

परिणाम नहीं: 01

अधिकतम स्कोर: 260/6

जो डालेंगे असर:

भारत:

सर्वाधिक रन

विराट कोहली 242 (5 मैचों में)

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी:

विराट कोहली

72* (44 गेंदें) बनाम दक्षिण अफ्रीका

सर्वाधिक विकेट:

आर अश्विन-10 विकेट (5 मैचों में)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:

आर अश्विन- 4/11 (बनाम ऑस्ट्रेलिया)

श्रीलंका:

सर्वाधिक रन:

महेला जयवर्धने- 134 (5 मैचों में)

सर्वाधिक विकेट:

नुवान कुलसेकरा- 6 विकेट (5 मैचों में)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:

रंगना हेराथ- 5/3 (बनाम न्यूजीलैंड)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.