Move to Jagran APP

World Cup 2019 WI vs Pak : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

World Cup 2019 WI vs Pak पाकिस्तान को विश्व कप के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 02:08 PM (IST)Updated: Fri, 31 May 2019 06:31 PM (IST)
World Cup 2019 WI vs Pak : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
World Cup 2019 WI vs Pak : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

नॉटिंघम। World Cup 2019 WI vs Pak: आइसीसी विश्व कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना वेस्टइंडीज के साथ हुआ। इस मैच में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया और जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम को दो अंक मिल गए हैं। 

loksabha election banner

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम को सस्ते में समेट दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाई। वेस्ट-इंडीज के सामने पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 13.4 ओवर में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कैरेबियाई टीम ने 13.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। 

6:26PM: 14वें ओवर में नोकलस पूरन ने वहाब रियाज की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। निकोलस पूरन 34 रन पर नाबाद रहे जबकि हेटमायर सात रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 

6:21PM: वेस्टइंडीज को जीत के लिए 12 रन बनाने हैं। 13 ओवर के बाद इस टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर निकोलस पूरन व हेटमायर मौजूद हैं। 

6:17PM: 12 ओवर के बाद कैरेबियाई टीम ने तीन विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए वेस्टइंडीज को सिर्फ 15 रनों की जरूरत है। 

6:14PM: 11वें ओवर में क्रिस गेल ने अपना विकेट गंवा दिया। वो अर्धशतक लगाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। ये टीम जीत के काफी करीब पहुंच चुकी है। 

West Indies vs Pakistan Live Score Updates:

6.08 PM: 10वें ओवर में इंडीज ने 15 रन बनाए और अब वेस्ट इंडीज का स्कोर 71/2 हो गया है। वहीं इंडीज को जीतने के लिए 35 रन चाहिए। 

6.05 PM: 10वां ओवर पाकिस्तान के लिए महंगा साबित हुआ। पाकिस्तान ने 

6.00 PM: 9 ओवर खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने 56 रन बना लिए हैं। 

5.57 PM: अभी तक क्रिस गेल ने 25 गेंद खेलकर 33 रन बना लिए हैं। वहीं आठवां ओवर मेडिन रहा। वेस्ट इंडीज का स्कोर 48/2।

5.54 PM: सात ओवर खत्म होने के साथ ही वेस्ट इंडीज ने दो विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। इंडीज को जीतने के लिए अभी 58 रन की आवश्यकता है।  

5.50 PM: छठे ओवर की दूसरी गेंद पर आमिर ने वेस्ट इंडीज को एक और झटका दे दिया। आमिर ने ब्रावो को आउट करते हुए दूसरा विकेट ले लिया है। 

5.45 PM: चौथे ओवर में वेस्ट इंडीज को एक झटका लगा और टीम ने 6 रन बनाए। अभी डेवन ब्रावो और क्रिस गेल पिच पर हैं। अभी वेस्टइंडीज का स्कोर- 38/1 

5.42 PM: चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिर गया है। शे होप 11 रन बनाकर पेवैलियन लौट गए हैं और पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने यह विकेट लिया है।

5.36 PM: सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी धुंआधार पारी शुरू कर दी है। गेल ने 10 गेंद पर 24 रन बना लिए हैं। चार ओवर खत्म होने तक वेस्ट इंडीज का स्कोर 32/0।

5.30 PM: तीसरे ओवर में इंडीज ने 4 रन बनाए और 3 ओवर खत्म होने तक वेस्ट इंडीज का स्कोर 16/0 है। अभी इंडीज को जीतने के लिए 90 रन चाहिए।

5.30 PM: दूसरे ओवर में इंडीज की टीम ने रन बनाए। वहीं दूसरा ओवर खत्म होने तक वेस्ट इंडीज का स्कोर- 12/0

5.23 PM: पहला ओवर खत्म होने के साथ ही वेस्ट इंडीज ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। 

5.21 PM: 106 रन के लक्ष्य का पीछा करने वेस्ट इंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम की पारी की शुरुआत क्रिस गेल और शाई होप कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर मोहम्मद आमीर कर रहे हैं।

वेस्ट इंडीज का स्कोरबोर्ड

शेल्डन कॉटरेल- 18 रन, 1 विकेट
जेसन होल्डर- 42 रन, 3 विकेट
रसेल- 4 रन, 2 विकेट
ब्रैथवेट- 14 रन, 0 विकेट
थॉमस- 27 रन, 4 विकेट

पाकिस्तान का स्कोरकार्ड
इमाम-उल-हक- 2
फखर जमान- 22
बाबर आजम- 22
हारिस सोहेल- 8
मोहम्मद हफीज- 16
सरफराज अहमद- 8
इमाद वसीम- 1
शादाब खान- 0
हसन अली- 1
वहाब रियाज- 18

4.50 PM: पाकिस्तानी टीम 105 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम 21 ओवर 4 गेंद खेल पाई।

4.48 PM: पाकिस्तानी टीम ने 21वें ओवर में 17 रन बनाए और 21 ओवर खत्म होने तक 103 रन बना लिए। 

4.42 PM: 20 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं। अभी पिच पर मोहम्मद अमीर और वहाब रियाज हैं।

4.38 PM: पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं पा रहा है। अब 19 ओवर की तीसरी गेंद पर  मोहम्मद हफीज भी आउट हो गए हैं। 

4.37 PM: 19वें ओवर में पाकिस्तान ने 3 रन बनाए। वहीं 19 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 83/8।

4.35 PM: 18 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान 83 रन बना पाई और टीम के 8 खिलाड़ी पेवैलियन लौट चुके हैं।

4.33 PM: मैच के स्कोरबोर्ड को देखकर लग रहा है कि पाकिस्तान ने इंडीज के सामने घुटने टेक दिए हैं। 18वें ओवर में हसन अली के रूप में पाकिस्तान को 8वां झटका लगा। हसन अली एक रन बनाने में सफल रहे।

4.30 PM: 18वां ओवर भी पाकिस्तान के लिए महंगा साबित हुआ। इस ओवर में भी शादाब खान खान का विकेट गिरा और पाकिस्तानी खिलाड़ी 3 रन बना पाए। वहीं 18 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 80/7।

4.28 PM: पाकिस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। इमाद वसीम के आउट होने के बाद क्रिज पर उतरे शादाब खान बिना खाता खोले आउट हो गए। 

4.25 PM: 17वां ओवर पाकिस्तान के लिए महंगा साबित हुआ। इस ओवर में पाकिस्तान के दो विकेट गिरे और 17 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 77/6।

4.18 PM: 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर इमाद वसीम के रूप में पाकिस्तान को एक और नुकसान हो गया। इमाद एक रन बनाकर वापस पेवैलियन लौट गए।

4.17 PM: 17वें ओवर में पाकिस्तान का ओर सरफराज अहमद के रुप में एक और झटका लगा। सरफराज 8 बनाकर पेवैलियन लौट गए। सरफराज अहमद का विकेट जेसन होल्डर ने लिया। 

4.15 PM: पाकिस्तान ने 16वें ओवर में तीन रन बनाए। 16 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 75/4।

4.11 PM: 15वां ओवर कार्लोस ब्रैथवेट ने किया और उन्होंने इस ओवर में 2 रन दिए। अभी पिच पर हैं मोहम्मद हफीज और सरफराज अहमद। वहीं 15 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 72/4।

4.07 PM: 14 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 70 रन बना लिए। 

4.02 PM: 14वें ओवर की पहली बॉल पर पाकिस्तान को एक और झटका लगा। बाबर आजम 22 रन बनाकर आउट हो गए। ओशन थॉमस की बॉल पर बाबर को पेवैलियन लौटे।

4.01 PM: 13वें ओवर में पाकिस्तान ने 4 रन बनाए। वहीं 13 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 62/3।

3.58 PM: 12वां ओवर पाकिस्तान के स्कोरबोर्ड के लिए मददगार रहा। इस ओवर में 8 रन बने। अभी पिच पर हैं बाबर आजम और सरफराज अहमद। वहीं 12 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 58/3।

3.53 PM: 11वें ओवर कार्लोस ब्रैथवेट ने किया और उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए। अभी पिच पर हैं बाबर आजम और सरफराज अहमद। वहीं 11 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 50/3।

3.50 PM: दसवां ओवर रसेल ने किया और उन्होंने इस ओवर में एक विकेट भी लिया। अभी पिच पर हैं बाबर आजम और सरफराज अहमद। वहीं 10 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 45/3।

3.47 PM: दसवें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका हारिस सोहेल के रुप में लगा और यह विकेट भी रसेल ने ही लिया। हारिस सोहेल 8 रन बनाकर आउट हो गए।

3.43 PM: नौवां ओवर कार्लोस ब्रैथवेट ने किया और उन्होंने इस ओवर में 3 रन दिए। अभी पिच पर हैं बाबर आजम और हारिस सोहेल। वहीं 9 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 45/2।

3.39 PM: आठवां ओवर रसेल ने किया और उन्होंने इस ओवर में 2 रन दिए। अभी पिच पर हैं बाबर आजम और हारिस सोहेल। वहीं 8 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 42/2।

3.36 PM: सातवें ओवर में पाकिस्तान 5 रन बनाने में सफल रहा। वहीं 7 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 40/2।

3.33 PM: छठे ओवर में इंडीज के रसेल ने एक विकेट लिया। अभी पिच पर हैं बाबर आजम और  हारिस सोहेल। वहीं 6 ओवर पूरे होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 35/2।

3.30 PM: पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गिर गया है। पाकिस्तान के दूसरे विकेट के रूप में फखर जमान आउट हो गए, जो 21 रन बनाकर पवैलियन लौटे।

3.25 PM: पांचवे ओवर में इंडीज ने 6 रन दिए। अभी पिच पर हैं बाबर आजम और फखर जमान। वहीं पांच ओवर होने तक पाकिस्तान का स्कोर है- 33/1

3.20 PM: चौथा ओवर वेस्टइंडीज के लिए महंगा साबित हुआ और पाकिस्तान के खिलाड़ी 10 रन बनाने में सफल रहे। चार ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर- 27/1

3.16 PM: तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर इमाम उल हक आउट हो गए हैं। इमाम उल हक सिर्फ 2 रन बनाने में सफल रहे। तीन ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर- 17/1

3.12 PM: दूसरा ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर-11/0 

3.11 PM: फखर जमान ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मैच का पहला छक्का मारकर बड़े शॉट्स की शुरुआत कर दी है। 

3.07 PM:  पहले ओवर में पाकिस्तानी खिलाड़ी एक भी रन नहीं बना पाए और पाकिस्तान को एक एक्स्ट्रा रन मिला। पहला ओवर खत्म होने तक स्कोर- 1/0 

3.03 PM: वेस्टइंडीज ने मैच की शुरुआत वाइड बॉल से की है। पहला ओवर शेल्डन कॉटरेल कर रहे हैं। 

3.02 PM: पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक और फखर जमान, टीम इनिंग की शुरुआत करेंगे। 

3.00 PM: भारत में 3 बजने के साथ ही दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करके वेस्ट इंडीज के लिए स्कोर खड़ा करेगी।

2.51 PM: पाकिस्तान ने कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और यह गुड बैटिंग पिच होगा।

प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान टीम: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर 

वेस्टइंडीज टीम: क्रिस गेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, एशेज नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.