Move to Jagran APP

वॉशिंगटन सुंदर के कमाल से इंडिया रेड ने सुरेश रैना की टीम को चटाई धूल

दिलीप ट्रॉफी के फाइनल का चौथा दिन ही आखिरी साबित हुआ।

By Bharat SinghEdited By: Published: Fri, 29 Sep 2017 01:45 PM (IST)Updated: Fri, 29 Sep 2017 01:49 PM (IST)
वॉशिंगटन सुंदर के कमाल से इंडिया रेड ने सुरेश रैना की टीम को चटाई धूल
वॉशिंगटन सुंदर के कमाल से इंडिया रेड ने सुरेश रैना की टीम को चटाई धूल

लखनऊ, जेएनएन। वॉशिंगटन सुंदर के शानदार ऑलराउंड खेल के दम पर इंडिया रेड ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया ब्लू को 163 रन से मात दी। अंतिम दिन इंडिया रेड की दूसरी पारी 208 रन पर सिमटी, जिससे इंडिया ब्लू को 393 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन सुंदर ने बेहतरीन ऑफ स्पिन का प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लेकर इंडिया ब्लू की दूसरी पारी 229 रन पर समेट दी। 

loksabha election banner

उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बायें हाथ के युवा स्पिनर विजय गोहिल ने तीन विकेट लिए। इंडिया ब्लू की ओर से भार्गव भट (51), कप्तान सुरेश रैना (45) और मनोज तिवारी (38) ही कुछ संघर्ष कर सके। इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 483 रन बनाए थे, जबकि इंडिया ब्लू की पारी 299 रन पर खत्म हुई थी। 

तमिलनाडु के 17 वर्षीय सुंदर ने पहली पारी में 88 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 42 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। गेंदबाजी में भी उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने पूरे मैच में 11 विकेट हासिल किए। गोहिल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में आठ विकेट लेकर खुद को साबित किया।

फाइनल का चौथा दिन ही आखिरी साबित हुआ। गुरुवार को इंडिया रेड ने दूसरी पारी सात विकेट पर 187 रन आगे शुरू की, लेकिन छह ओवरों में ही उसने तीन विकेट खो दिए। सुंदर (42) भार्गव का शिकार बने, जबकि सिद्धार्थ कौल (17) और बासिल थांपी को (02) को अक्षय वखारे (चार विकेट) ने आउट किया। 

इंडिया ब्लू के सामने टर्निग ट्रैक पर 393 का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन उसके बल्लेबाज धैर्यपूर्वक पिच पर संघर्ष नहीं कर सके। पिच पर खराब पैचों के कारण कई बार गेंद नीची रह जाती, जबकि कई बार उछल जाती। दिलीप ट्रॉफी में अपनी पिछली तीन पारियों में खाता तक नहीं खेल सके अंडर-19 टीम के कप्तान रहे इशान किशन (18) इस बार खाता खोलने में कामयाब रहे, लेकिन पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (21) के साथ मिलकर इंडिया ब्लू टीम के लिए कोई कमाल नहीं कर सके। 

मनोज और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की, लेकिन सुंदर ने दोनों को चलता कर दिया। दीपक हुड्डा (03), केएस भरत (0) को भी सुंदर ने पवेलियन भेजा। पंकज सिंह (06) के रूप में सुंदर ने अपना छठा और इंडिया ब्लू का आखिरी विकेट झटका। वहीं, गोहिल ने ईश्वरन, अक्षय और जयदेव उनादकट को आउट किया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.