Move to Jagran APP

Vijay Hazare Trophy: इशान किशन के ताबड़तोड़ शतक से झारखंड 324 रनों से जीत मैच, मध्य प्रदेश 98 पर हुई आउट

इशान किशन की 94 गेंदों में 173 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत झारखंड ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी मैच में मध्य प्रदेश पर 324 रन की विशाल जीत दर्ज की।22 वर्षीय इशान आइपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते आए हैं

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 20 Feb 2021 09:17 PM (IST)Updated: Sat, 20 Feb 2021 09:17 PM (IST)
Vijay Hazare Trophy: इशान किशन के ताबड़तोड़ शतक से झारखंड 324 रनों से जीत मैच, मध्य प्रदेश 98 पर हुई आउट
झारखंड के बल्लेबाज इशान किशन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनए। कप्तान इशान किशन की 94 गेंदों में 173 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत झारखंड ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी मैच में मध्य प्रदेश पर 324 रन की विशाल जीत दर्ज की।22 वर्षीय इशान आइपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते आए हैं और इस पारी से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी खींचा है। दोनों देशों के बीच पांच टी-20 अहमदाबाद और तीन वनडे पुणे में खेले जाने है।

loksabha election banner

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद झारखंड ने किशन के शतक से नौ विकेट पर 422 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और फिर मध्य प्रदेश की टीम को 18.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर समेट दिया जिसमें वरुण आरोन (6/37) ने अहम भूमिका अदा की। यह विजय हजारे का सर्वोच्च स्कोर है। विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने अकेले दम पर मध्य प्रदेश के आक्रमण को तहस-नहस कर दिया और अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के जड़े। किशन ने कुमार कुशाग्र (26) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। किशन ने 42 गेंद में 50, 74 गेंद में 100 और 86 गेंद में 150 रन बना लिए थे। उनका विकेट गौरव यादव ने झटका।

विराट सिंह ने 49 गेंदों में 68 और सुमित कुमार ने 58 गेंदों में 52 रन का योगदान दिया। ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने 39 गेंद में 72 रन की पारी खेली और स्कोर 400 रन से आगे पहुंचाया। झारखंड का यह स्कोर किसी भारतीय घरेलू टीम का सर्वोच्च स्कोर है। आरोन की गेंदबाजी से मध्य प्रदेश की टीम एक समय 21 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी। शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन के बाद पूरी टीम 98 रन पर सिमट गई। इस दौरान इशान ने सात कैच भी लपके। यह संभवत: पहला मौका है, जब मध्य प्रदेश को इतने बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पिछले महीने हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मध्य प्रदेश टीम नॉक आउट में नहीं पहुंच सकी थी। इस जीत से झारखंड को चार अंक मिले।

लिस्ट-ए क्रिकेट में 300 से अधिक रनों से जीत हासिल करने वाली टीमें

रन, मैच, वर्ष

346, समरसेट बनाम देवन, 1990

324, झारखंड बनाम मध्य प्रदेश, 2021

324, ग्लूसेस्टरशायर बनाम बकिंघमशायर, 2003

304, ससेक्स बनाम आयरलैंड, 1996

304, यूएई बनाम अर्जेंटीना, 2007

लिस्ट-ए (वनडे) में रनों के अंतर से हार

रन, बनाम, स्थान, वर्ष

324, झारखंड, इंदौर, 2020/21

211, तमिलनाडु, जयपुर, 2019/20

134, तमिलनाडु, राजकोट, 2009/10

122, छत्तीसगढ़, दिल्ली, 2018/19

104, त्रिपुरा, जयपुर, 2019/20

उत्तर प्रदेश ने गत विजेता कर्नाटक को हराया

रिंकू सिंह (नाबाद 62) और अभिषेक गोस्वामी (54) की बल्लेबाजी की मदद से उत्तर प्रदेश ने गत विजेता कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप-सी के वर्षाबाधित मैच में वीजेडी प्रणाली से नौ रन से हरा दिया।

जीत के लिए 50 ओवर में 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश ने 32 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बना लिए थे। उत्तर प्रदेश की रन गति काफी धीमी थी, लेकिन इसके बाद रिंकू ने 61 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। बारिश के कारण 45.2 ओवर के बाद खेल रोके जाने के समय उत्तर प्रदेश ने चार विकेट पर 215 रन बनाए थे जो संशोधित लक्ष्य 207 रन से नौ रन अधिक था।

उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 67 गेंद में 54 और करण शर्मा ने 74 गेंद में 40 रन बनाए। पहले पांच ओवर में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन और प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ नौ रन दिए। इससे पहले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे और कृष्णप्पा गौतम के बिना उतरी कर्नाटक की शुरुआत धीमी रही। देवदत्त पड्डीकल ने 84 गेंद में 52 और छठे नंबर के बल्लेबाज अनिरूद्ध जोशी ने 48 गेंद में 68 रन बनाए। वहीं, अलूर में खेले गए मैच में सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के 85 गेंद में 107 रन की मदद से केरल ने ओडिशा को वीजेडी प्रणाली से 34 रन से हराया। उथप्पा ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े।

रेलवे ने बिहार को हराया

विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए अन्य मैच में रेलवे ने बिहार को 10 विकेट से शिकस्त दी। सलामी बल्लेबाज मृणाल देवधर ने नाबाद 105 और प्रथम सिंह ने नाबाद 72 रन बनाकर जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य 29 ओवरों में हासिल कर लिया।

छत्तीसगढ़ हारा

सूरत में हुए एक मैच में छत्तीसगढ़ को गुजरात से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ की टीम ने शशांक चंद्राकर के 92 रन की मदद से 231 रन बनाए। गुजरात ने सात विकेट पर 232 रन बनाकर जीत हासिल की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.