Move to Jagran APP

SA vs WI: Heinrich Klaasen के शतक ने उड़ाए कैरेबियाई गेंदबाजों के होश, मेजबान टीम ने 1-1 से बराबर की ODI सीरीज

SA vs WI ODI Series Draw। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA 3rd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने वेस्टइंडीज को मात देकर सीरीज 1-1 की बराबरी की।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 21 Mar 2023 08:33 PM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2023 08:51 PM (IST)
SA vs WI: Heinrich Klaasen के शतक ने उड़ाए कैरेबियाई गेंदबाजों के होश, मेजबान टीम ने 1-1 से बराबर की ODI सीरीज
SA vs WI 3rd ODI Match Report

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। SA vs WI ODI Series Draw। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA 3rd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने वेस्टइंडीज को मात देकर सीरीज 1-1 की बराबरी की।

prime article banner

साउथ अफ्रीका की कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 29.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से मैच के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की।

WI vs SA 3rd ODI: सीरीज 1-1 की बराबरी पर हुई समाप्त

दरअसल, टॉस जीतकर वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली, जिसमें कुल 11 चौके और 1 छक्के शामिल रहे। काइल मेयर्स ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए। टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में 39 रन बनाए। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 36 रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका टीम ने 48.2 ओवर में 260 रन बनाए।

WI vs SA 3rd ODI: ऐसा रहा साउथ अफ्रीका की पारी का हाल

260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 3 रनों की पारी खेली। टोनी डीजॉर्जी ने 22 गेंदों का सामना 21 रन बनाए। टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 119 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मार्को यानसन ने 33 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली और टीम को लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.