Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML 2025: कुमार संगकारा ने 200 के ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट से जड़ा शतक, श्रीलंका मास्‍टर्स को एकतरफा अंदाज में दिलाई जीत

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:43 PM (IST)

    कुमार संगकारा (106*) के तूफानी शतक की बदौलत श्रीलंका मास्‍टर्स ने सोमवार को इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग के 13वें मैच में इंग्‍लैंड मास्‍टर्स को 9 विकेट से मात दी। संगकारा की आतिशी पारी के दम पर श्रीलंका ने इंग्‍लैंड को 43 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी। 47 साल के कुमार संगकारा ने अपनी पारी के दौरान 19 चौके और एक छक्‍का जमाया।

    Hero Image
    कुमार संगकारा ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कप्तान कुमार संगकारा ने सोमवार को शानदार शतक लगाकर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका मास्टर्स को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 मुकाबले में इंग्लैंड मास्टर्स पर नौ विकेट से जीत दिलाई। इस जीत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की अंक तालिका में श्रीलंकाई मास्टर्स को शीर्ष पर पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हार के साथ ही इंग्लैंड मास्टर्स की टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं, हालांकि उनके पास प्रतियोगिता में एक और मैच बचा है। संगकारा के नेतृत्व में खेल रही श्रीलंका मास्टर्स टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी, इसलिए वे आत्मविश्वास से लबरेज होकर मैदान में उतरे और पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला सही साबित हुआ। उसके गेंदबाजों ने इंग्लैंड मास्टर्स को 20 ओवर में 146/5 के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

    संगकारा ने ठोका तूफानी शतक

    15.4 ओवर के अंदर लक्ष्य का पीछा करके लीडरबोर्ड में शीर्ष पर पहुंचने के मौके के साथ, श्रीलंका मास्टर्स ने पूरी ताकत से खेलते हुए जीत दर्ज की। संगकारा ने आगे बढ़कर 47 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए और दर्शकों को स्ट्रोक प्ले में मास्टरक्लास का अनुभव कराया।

    इस प्रतिष्ठित बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड मास्टर्स के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर ली और उनकी गेंदों मैदान के सभी हिस्सों में भेजा। उनके सलामी जोड़ीदार रोमेश कालूवितरणा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे छोर से आतिशबाजी जैसी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया।

    यह भी पढ़ें: IML 2025: बिन्नी ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज मास्टर्स को रौंदकर आईएमएल 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचे इंडिया मास्टर्स

    श्रीलंका ने जल्‍दी जीता मैच

    दोनों ने पावरप्ले में श्रीलंका को 76 रन तक पहुंचाया। संगकारा की टाइमिंग और प्लेसमेंट से ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने कभी खेल छोड़ा ही नहीं था। उन्होंने हर शॉट में खूबसूरती थी, सटीकता के साथ गैप को भेदते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा।

    ओस के जमने के साथ ही श्रीलंका ने कोई रहम नहीं दिखाया और मात्र नौ ओवर में 108/0 का स्कोर बना लिया। मैच की किस्मत लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन दिमित्री मास्कारेनहास ने कालूविथाराना (16) का विकेट लेकर इंग्लैंड की कुछ पल का सुकून दिलाया। यह हालांकि इंग्लैंड मास्टर्स के लिए खुशी मनाने का यही एकमात्र मौका था, क्योंकि संगकारा और असेला गुनारत्ने (नाबाद 22) ने लय नहीं खोई और मात्र 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

    फिल मस्‍टर्ड ने जड़ा अर्धशतक

    इससे पहले, इंग्लैंड मास्टर्स के फिल मस्टर्ड ने 35 गेंदों में 50 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्होंने दो अहम साझेदारियां कीं। पहली साझेदारी कप्तान इयोन मोर्गन (10) के साथ 37 रन और दूसरी टिम एम्ब्रोस (17) के साथ 50 रन की। लेकिन जब मस्टर्ड अपनी लय बदलने के लिए तैयार दिख रहे थे, तभी श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बाजी पलट दी। नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करते हुए इंग्लैंड के मध्यक्रम को कभी जमने नहीं दिया।

    टिम ब्रेसनन (नाबाद 18) और क्रिस ट्रेमलेट (नाबाद 14) ने आखिरी क्षणों में 30 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन उनका प्रयास टीम को 146/5 से आगे जाने के लिए पर्याप्त नहीं था। अहम बात यह थी कि टूर्नामेंट के हाई स्कोरिंग मैचों को देखते हुए यह औसत से कम स्कोर था।

    संक्षिप्त स्कोर

    इंग्लैंड मास्टर्स 146/5 (फिल मस्टर्ड 50, टिम ब्रेसनन 18 नाबाद; इसुरु उदाना 1/21, असेला गुनारत्ने 1/21) श्रीलंका मास्टर्स (कुमार संगकारा 106 नाबाद, असेला गुनारत्ने 22 नाबाद, रोमेश कालूविथाराना 16) से 9 विकेट से हार गए।

    यह भी पढ़ें: IML 2025: शेन वॉटसन के बल्‍ले का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा, 4 पार‍ियों में ठोका तीसरा शतक; ऑस्‍ट्रेलिया की विशाल जीत