IND vs SA 1st Test Day 2: एल्गर के आगे फीका पड़ा राहुल का शतक, दूसरे दिन के खेल तक साउथ अफ्रीका के पास 11 रन की लीड
India vs South Africa 1st Test Day 2 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों के नाम रहा। डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका की टीम को मजबूती दिलाई और दमदार शतक जमाया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa 1st Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों के नाम रहा। डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका की टीम को मजबूती दिलाई और दमदार शतक जमाया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर (140) और मार्को (3) नाबाद रन बनाकर वापस लौटे।
साउथ अफ्रीका ने भारत पर कुल 11 रन की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि डेब्यूटेंट प्रसिद्ध को एक सफलता मिली। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल के बल्ले से 101 रन निकले।
IND vs SA 1st Test Day 2: Dean Elgar ने जड़ा टेस्ट करियर का 14वां शतक
दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कपतान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत (IND vs SA) के खिलाफ दूसरे दिन के खेल में दमदार शतक जमाया। वह 140 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे। उन्होंने टोनी डी जॉर्जी के साथ 93 रनों की साझेदारी और डेविड बेडिंघम के साथ 131 रन की साझेदारी की। डीन एल्गर ने 140 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया।
IND vs SA: डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम ने जड़ा अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की तरफ से डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम ने 80 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने एल्गर के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की। बेडिंघम 56 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड किया।
IND vs SA 1st Test: पहले दिन क्या-क्या हुआ?
पहले दिन के खेल में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा पांच रन बनाकर कगिसो रबाडा के शिकार बने थे। इसके बाद यशस्वी 17 रन ही बना सके। गिल दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस और राहुल ने पारी को संभाला। विराट कोहली 38 रन और अय्यर 31 रन बनाकर आउट हुए। केएल ने पहले दिन के खेल तक 70 रन बनाए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।