Ind vs Eng: रोहित की बल्लेबाजी और बुमराह की धाकड़ गेंदबाजी से इंग्लैंड 10 विकेट से हारा
Ind vs Eng 1st ODI भारतीय टीम ने बुमराह की 6 विकेट की मदद से इंग्लैंड की टीम को 25.2 ओवर में 110 रन पर आलआउट कर दिया। जीत के लिए मिले लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल करके इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Eng 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ओवल मैदान पर खेलने उतरी। इस मैच में पहले जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी (6 विकेट) और फिर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) की कप्तानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने बुमराह की 6 विकेट की मदद से इंग्लैंड की टीम को 25.2 ओवर में 110 रन पर आलआउट कर दिया। ये इंग्लैंड का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले इंग्लैंड का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर 125 रन था। दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 111 रन बनाकर मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने पहली बार इंग्लैंड की टीम को वनडे में 10 विकेट से हराया। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
रोहित व धवन के बीच शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा व शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी करते हुए आसानी से मैच को जीत लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली जबकि धवन ने नाबाद 31 रन बनाए। दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी हुई और भारत को 10 विकेट से जीत मिली। रोहित और धवन के बीच ये 18वीं शतकीय साझेदारी थी।
इंग्लैंड की पारी, चार बल्लेबाज शून्य पर आउट
भारत के खिलाफ टास हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में दो झटके दिए। पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जोसन राय को बोल्ड कर वापस भेजा। इसके एक गेंद बाद ही जो रूट को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों शून्य पर कैच करवाया। मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स को बिना खाता खोले विकेट के पीछे कैच करवा वापस भेजा।
बुमराह ने जानी बेयरस्टो को पंत के हाथों 7 रन पर कैच करवा टीम को चौथी सफलता दिलाई। लियाम लिविंग्स्टन को बुमराह ने बिना खाता खोले वापस भेज अपना चौथा विकेट हासिल किया। कप्तान बटलर के साथ मोइन अली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 14 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उनको अपनी गेंद पर कैच कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। बुमराह ने कार्स को 15 रन पर आउट किया और अपना फाइफर पूरा किया। भारत की तरफ से बुमराह ने 6 विकेट लिए जबकि शमी ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।
स्कोर बोर्ड देखने के लिए क्लिक करें
कोहली आउट, श्रेयस अय्यर इन
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए विराट कोहली को इंजरी की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टापली।
- रोहित शर्मा ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी
- प्लेइंग इलेवन से विराट कोहली बाहर हुए
- श्रेयस अय्यर को कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया
- भारत ने बुमराह, शमी व कृष्णा को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया
- टीम में हार्दिक पांड्या और जडेजा बतौर आलराउंडर शामिल किए गए
- जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए
- इंग्लैंड की टीम 110 रन पर आलआउट हुई
.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।