Move to Jagran APP

Ind vs Aus मैकडरमोट और विल्डरमुथ के शतक ने मेजबान को बचाया, भारत के खिलाफ वार्म अप मैच ड्रॉ

भारत ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 473 रनों का लक्ष्य दिया था और लग रहा था कि भारतीय टीम जीत हासिल कर लेगी लेकिन जैक विल्डरमुथ के नाबाद 111 और बेन मैकडरमोट की नाबाद 107 रनों की पारी ने भारतीय अरमानों पर पानी फेर दिया।

By Viplove KumarEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 12:21 AM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 12:21 AM (IST)
Ind vs Aus मैकडरमोट और विल्डरमुथ के शतक ने मेजबान को बचाया, भारत के खिलाफ वार्म अप मैच ड्रॉ
बेन मैकडरमोट ने नाबाद 107 रन की पारी खेली (फोटो ट्विटर पेज)

सिडनी, पीटीआइ। भारत और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में खेला गया तीन दिवसीय डे-नाइट अभ्यास मैच अंतिम दिन ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 473 रनों का लक्ष्य दिया था और लग रहा था कि भारतीय टीम जीत हासिल कर लेगी, लेकिन जैक विल्डरमुथ के नाबाद 111 और बेन मैकडरमोट की नाबाद 107 रनों की पारी ने भारतीय अरमानों पर पानी फेर दिया।

loksabha election banner

तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपने तीन विकेट 25 रनों पर ही खो दिए। मार्कस हैरिस (05), जो ब‌र्न्स (01) और निक मैडिसन (14) तीनों पवेलियन लौट गए। बेन ने फिर एलेक्स कैरी (58) के साथ पारी को बनाया। कैरी हालांकि 142 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बेन और जैक ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और 165 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने चार विकेट खोकर 307 रन बनाए।

जैक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के लगाए। बेन ने अपनी पारी में 167 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए। भारत ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया-ए को 108 रनों पर ही ढेर कर दिया था। भारत ने फिर हनुमा विहारी के नाबाद 104 और और रिषभ पंत के नाबाद 103 रनों की पारी के बूते चार विकेट पर 386 रन बना पारी घोषित कर दी थी।

ग्रीन की उपलब्धता को लेकर ऑस्ट्रेलिया जल्दी में नहीं

ऑस्ट्रेलिया गुरुवार से एडिलेड में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच तक कैमरन ग्रीन के फिट होने को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रही है क्योंकि टीम को लगता है कि हरफनमौला खिलाड़ी की सीरीज के अंत में काफी जरूरत पड़ेगी। ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में शुक्रवार को सिर में चोट लग गई थी। वह भारत के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया-ए का हिस्सा थे।

इसके बाद वह कन्कशन के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। पैट्रिक रोव ने उनका स्थान लिया। ग्रीन ने हालांकि कहा है कि वह ठीक हैं लेकिन उनके पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने माना है कि ग्रीन का टीम में होना अच्छा होगा, क्योंकि वह बेन स्टोक्स की तरह के खिलाड़ी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.