Move to Jagran APP

Eng vs Pak 3rd Test Match: खराब रोशनी और बारिश ने बिगाड़ा खेल, चौथे दिन पाकिस्तान का स्कोर 100/2

England vs Pakistan 3rd Test day 4 Match चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने दूसरी पारीमें 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए थे।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 24 Aug 2020 03:07 PM (IST)Updated: Tue, 25 Aug 2020 12:19 AM (IST)
Eng vs Pak 3rd Test Match: खराब रोशनी और बारिश ने बिगाड़ा खेल, चौथे दिन पाकिस्तान का स्कोर 100/2
Eng vs Pak 3rd Test Match: खराब रोशनी और बारिश ने बिगाड़ा खेल, चौथे दिन पाकिस्तान का स्कोर 100/2

नई दिल्ली, जेएनएन। England vs Pakistan 3rd Test day 4 Match इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथैंप्टन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है। इस तरह पाकिस्तान इस मैच में मुश्किल में है और टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि इंग्लैंड के पास अभी 210 रन की बढ़त है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के वक्त पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर अजहर अली (29 रन) और बाबर आजम (4 रन) क्रीज पर हैं। 

loksabha election banner

दूसरी पारी में पाकिस्तान को दो विकेट गिरे

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में शान मसूद और आबिद अली ने 49 रन जोड़े। शान को 18 रन के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने LBW आउट किया। इसके बाद जमकर खेल रहे आबिद भी 42 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर LBW हो गए। 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉले के दोहरे शतक और जोस बटलर के शतक के दम पर 583 रन बनाए थे और पारी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान अजहर अली ने शतक जड़ा, लेकिन टीम फॉलोऑन को नहीं टाल पाई। पाकिस्तान की टीम 273 रन पर ढेर हो गई, जिसमें से अकेले 141 रन कप्तान अजहर अली ने बनाए। 

पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के स्कोर से 310 रन से पिछड़ी हुई है। इंग्लैंड की टीम ने भी फॉलोऑन पाकिस्तान को दे दिया और अब पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। अगर पाकिस्तान की टीम खेल के बाकी बचे दो दिनों में इस स्कोर से ज्यादा रन बना लेती है तो पारी की हार टाली जा सकती है। अगर इंग्लैंड ने 310 रन से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोक दिया तो फिर मेजबान टीम मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीत जाएगी। 

दरअसल, तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में बारिश ने जमकर खलल डाला था और मुकाबला ड्रॉ करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान के फैंस को उम्मीद थी कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज को बराबर करा लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान की टीम तीसरे मैच में चारों खाने चित हो गई। दोनों टीमों की पहली-पहली पारी तो यही बयां करती है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.