Move to Jagran APP

युवी के बल्ले से निकली बेंगलूर की जीत

युवराज सिंह के 68 रन की धमाकेदार पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 16 रन से मात दी। पिछले मैच में टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले युवी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 29 गेंद की अपनी पारी में नौ छक्के उड़ाए, जिसकी बदौलत बेंगलूर ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया।

By Edited By: Published: Tue, 13 May 2014 11:52 PM (IST)Updated: Wed, 14 May 2014 10:25 AM (IST)
युवी के बल्ले से निकली बेंगलूर की जीत

बेंगलूर। युवराज सिंह के 68 रन की धमाकेदार पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 16 रन से मात दी। पिछले मैच में टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले युवी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 29 गेंद की अपनी पारी में नौ छक्के उड़ाए, जिसकी बदौलत बेंगलूर ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया।

prime article banner

जवाब में दिल्ली की टीम सात विकेट पर 170 रन ही बना सकी। जेपी डुमिनी ने 30 गेंद पर 48 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को कम कर सके। केदार जाधव ने भी 20 गेंदों पर आकर्षक 37 रन बनाए। बेंगलूर की तरफ से मुरलीधरन और स्टार्क ने दो-दो विकेट झटके। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली की यह दस मैचों में आठवीं हार है, जबकि बेंगलूर ने इतने ही मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल कर अंतिम चार की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा।

इससे पहले, दिल्ली ने टॉस जीतकर बेंगलूर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश के कारण टॉस में लगभग डेढ़ घंटे की देरी हुई, तथा मैच निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ। हालांकि विलंब के कारण ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई।

क्रिस गेल (22) और पार्थिव पटेल (29) की सलामी जोड़ी के सामान्य प्रदर्शन और कप्तान विराट कोहली केवल 10 रन बनाकर रन आउट हो जाने से रनगति धीमी पड़ी रही। 13वें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन था। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने 17 गेंद पर 33 रन की पारी खेलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मशाल जलाई, जिसे उनके आउट होने के बाद युवी ने थामा। युवी ने शुरुआती दस गेंदों पर दस रन बनाए थे, लेकिन अगले 19 गेंदों पर उन्होंने 58 रन ठोक डाले। इमरान ताहिर के 17वें ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए।

युवी को फॉर्म में देखते हुए केविन पीटरसन ने आखिरी ओवर में गेंद झारखंड के युवा गेंदबाज राहुल शुक्ला को थमाया, जिन्होंने अपने पिछले तीन ओवर में केवल 14 रन देकर एक विकेट लिया था। लेकिन युवी ने कोई रहम नहीं दिखाते हुए राहुल के गेंदों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने इस ओवर में लगातार तीन और कुल चार छक्के उड़ाए और 27 रन बटोरे। उनकी पारी की बदौलत 15 ओवर की समाप्ति पर 108 रन बनाकर सहमी सी नजर आ रही बेंगलूर की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच गई।

स्कोर बोर्ड : रॉयल चैलेंजर्स

टॉस : दिल्ली डेयरडेविल्स (गेंदबाजी)

परिणाम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर 16 रन से विजयी

मैन ऑफ द मैच : युवराज सिंह (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर)

-------------

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : 186/4 (20 ओवर)

क्रिस गेल बो. शुक्ला 22, 23, 01, 02,

पार्थिव पटेल का. कार्तिक बो.शमी 29, 28, 04, 00

विराट कोहली रनआउट (शुक्ला/डि कॉक) 10,11, 00, 00

एबी डिविलियर्स बो. कौल 33,17, 04, 01

युवराज सिंह नाबाद 68, 29,01, 09

सचिन राणा नाबाद 15, 14, 01, 00

अतिरिक्त : (लेबा-4, वा-3, नोबा-2) 09, कुल : (20 ओवर में चार विकेट पर)186 रन, विकेट पतन : 1-33 (गेल, 5.3), 2-45 (कोहली, 8.1), 3-94 (पार्थिव, 12.3), 4-107 (डिविलियर्स, 14.2)

गेंदबाजी :

जेपी डुमिनी 4-0-25-0

शमी 4-0-31-1

कौल 4-0-37-1

शुक्ला 4-0-41-1

ताहिर 4-0-48-0

दिल्ली डेयरडेविल्स : 170/7 (20 ओवर)

डि कॉक बो.स्टार्क 06, 06, 01, 00

मुरली विजय पगबाधा मुरलीधरन 01, 03, 00, 00

मयंक अग्रवाल का.राणा बो.अहमद 31, 25, 02, 02

केविन पीटरसन स्टं पटेल बो. चहल 33, 29, 02, 01

जेपी डुमिनी बो. स्टार्क 48, 30, 03, 03

दिनेश कार्तिक का. चहल बो. मुरलीधरन 01, 02, 00, 00

केदार जाधव रनआउट (पटेल) 37, 20, 03, 02

आर शुक्ला नाबाद 02, 06, 00, 00

मुहम्मद शमी 01, 01, 00, 00

अतिरिक्त : (बा-4, लेबा-2, वा-2, नोबा-2) 10, कुल : (20 ओवर में सात विकेट पर)170 रन, विकेट पतन : 1-2 (विजय, 0.4), 2-10 (डि कॉक, 1.6), 3-73 (अग्रवाल, 9.2), 4-97 (पीटरसन,11.6), 5-102 (कार्तिक, 12.6), 6-147 (डुमिनी,17.4), 7-168(जाधव,19.4),

गेंदबाजी :

मुथैया मुरलीधरन 4-0-25-2

मिशेल स्टार्क 4-0-26-2

अहमद 4-0-40-1

युजवेंद्र चहल 4-0-45-1

युवराज सिंह 4-0-28-0

आइपीएल से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.