Move to Jagran APP

उलटफेर : इन पांच बड़े कारणों से केकेआर की हो गई बल्ले-बल्ले

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिग्गजों से भरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर उलटफेर कर दिया। अंकतालिका में फिसड्डी टीमों के साथ शामिल केकेआर के लिए यह वाकई में बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि उसने उस टीम को धूल चटाई, जिसमें क्रिस गेल,

By Edited By: Published: Mon, 13 May 2013 08:26 AM (IST)Updated: Mon, 13 May 2013 09:29 AM (IST)
उलटफेर : इन पांच बड़े कारणों से केकेआर की हो गई बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिग्गजों से भरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर उलटफेर कर दिया। अंकतालिका में फिसड्डी टीमों के साथ शामिल केकेआर के लिए यह वाकई में बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि उसने उस टीम को धूल चटाई, जिसमें क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, विनय कुमार और रवि रामपॉल जैसे इनफॉर्म खिलाड़ी मौजूद हैं।

loksabha election banner

पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आइए, जानते हैं वो पांच कारण, जिसके कारण केकेआर ने रांची में 5 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की

1. गेंदबाजों का जलवा

केकेआर की जीत में उनके गेंदबाजों की भूमिका बहुत बड़ी रही। उन्होंने शुरुआती 30 गेंदों में सिर्फ 15 रन खर्च किए, जबकि चेतेश्वर पुजारा के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट मिला। केकेआर की तरफ से शुरुआती पांच ओवर लक्ष्मीपति बालाजी और सचित्रा सेनानायके ने किया। गेंदबाजी में इन दोनों की साझेदारी के आगे बेंगलूर के बल्लेबाज रनों की बारिश नहीं कर सके। इसके अलावा उनके स्टार गेंदबाज सुनील नरायन ने चार विकेट लेकर उनकी कमर ही तोड़ दी।

आईपीएल की और मजेदार खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

2. धीमी पिच और टॉस

केकेआर की इस शानदार जीत के पीछे रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स की धीमी पिच भी मददगार रही। किस्मत भी केकेआर के साथ थी, क्योंकि इस धीमी पिच पर टॉस की भूमिका अहम थी और कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना था। बेंगलूर के कम स्कोर के पीछे इस पिच की भी भूमिका बड़ी रही और वे 9 विकेट खोकर सिर्फ 115 रन बनाए और कोलकाता को आसान सा लक्ष्य दिया।

पढ़ें : नई ऑडी में विराट कोहली और गेल ने क्या किया

3. ढीला रवैया

कम स्कोर की रक्षा में बेंगलूर के गेंदबाजों ने लय बरकरार रखा, लेकिन उसके कुछ क्षेत्ररक्षकों ने ढील रवैया अपनाया। इसमें अभिमन्यु मिथुन भी शामिल हैं। रवि रामपॉल के एक ओवर के दौरान कैलिस ने फाइन लेग पर पुल किया। क्षेत्ररक्षक मिथुन ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन वे यह फैसला नहीं कर सके कि गेंद कहां गिरेगी, नतीजतन गेंद उनके सिर के ऊपर से निकलती हुई चार रनों के लिए चली गई।

4. कैलिस की सूझबूझ भरी पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मैच जीतने के लिए केकेआर को भले ही आसान लक्ष्य मिला हो, लेकिन उस वक्त उसे करारा झटका लगा, जब दूसरी गेंद पर ही मनविंदर बिसला बिना खाता खोले आउट हो गए। 14 रन बनाकर कप्तान गौतम गंभीर भी पवेलियन लौट गए। ऐसे में जैक्स कैलिस ने जिम्मेदारी उठाई और सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 41 रन बनाए। कम स्कोर की वजह से केकेआर के बल्लेबाजों को तूफानी पारी खेलने की जरूरत नहीं थी और पिच को देखते हुए धीमा खेलते हुए भी लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता था, जिसे कैलिस ने समझा और टीम को पांच विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पढ़ें : मैदान पर अंपायर से भिड़ गए कैलिस

5. क्रिस गेल का फ्लॉप होना

महज 66 गेंदों में नाबाद 175 रन ठोकने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के क्रिस गेल का बल्ला केकेआर के खिलाफ नहीं बोला। अगर गेल का बल्ला चल गया होता तो बेंगलूर का स्कोर कुछ और होता, लेकिन गेल ने अपनी शैली के बिलकुल खिलाफ खेला और 36 गेंदों में सिर्फ 33 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का ही लगा।

इस करारी हार से बेंगलूर को बड़ा झटका लगा है। वहीं, केकेआर जीत के साथ अंकतालिका में एक पायदान छलांग लगाते हुए सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.