Move to Jagran APP

राजस्थान-दिल्ली : पांच बातें, जिसने ध्यान खींचने पर किया मजबूर

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया आईपीएल 6 का 52वां मुकाबला दिलचस्प रहा। राजस्थान ने यह मुकाबला आसानी से

By Edited By: Published: Wed, 08 May 2013 11:50 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2013 02:54 PM (IST)
राजस्थान-दिल्ली : पांच बातें, जिसने ध्यान खींचने पर किया मजबूर

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया आईपीएल 6 का 52वां मुकाबला दिलचस्प रहा। राजस्थान ने यह मुकाबला आसानी से 9 विकेट से जीत लिया, लेकिन इस मुकाबले में कुछ बातें ऐसी रहीं, जो ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। चाहे वह टॉस के दौरान जयवयर्धने की याददास्त का कमजोर होना हो या फिर सचिन बेबी द्वारा लिया गया शानदार कैच हो, लोगों ने खूब आनंद उठाया।

loksabha election banner

पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आइए एक-एककर जानते हैं इनके बारे में

1. जयवर्धने ने आधी से अधिक टीम बदल दी

आईपीएल 6 के 12 में से 9 मुकाबले हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स के पास इस मैच में पाने के लिए कुछ नहीं बचा था। नतीजतन, टॉस के दौरान इसका प्रमाण भी दिखा, जब कप्तान महेला जयवर्धने ने आधी से अधिक टीम बदल दी। राजस्थान के खिलाफ जयवर्धने ने दिल्ली की टीम में 6 परिवर्तन किए और जीवन मेंडिस, जोहान बोथा, शहबाज नदीम, इरफान पठान, आशीष नेहरा, उन्मुक्त चंद को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया। ये बदलाव इतने अधिक किए गए थे कि टॉस के दौरान जयवर्धने इन खिलाड़ियों के नाम ही भूल गए। बहरहाल, विरोधी कप्तान राहुल द्रविड़ की मदद से इन्होंने खिलाड़ियों के नाम बोले।

आईपीएल 6 की और मजेदार खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

2. बेन रोहरर की पारी

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 9 विकेट से आसानी से हार गई, इसके बावजूद उसके खिलाड़ी बेन रोहरर की बल्लेबाजी ने ध्यान आकर्षित किया। 12 ओवर में 78 रन पर 4 खिलाड़ी खो चुकी दिल्ली की टीम को बेन रोहरर ने ही सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोहरर ने 40 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल है।

केकेआर के खिलाफ सचिन का कमाल जानने के लिए क्लिक करें

3. जल्दीबाजी में दिखे सहवाग

दिल्ली डेयरडेविल्स के वीरेंद्र सहवाग के लिए खराब फॉर्म का दौर जारी है। इसी कारण से वे जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हैं। फॉर्म सुधारने की बजाय वे गलतियां दोहराते जा रहे हैं। पारी के दूसरे ओवर में सहवाग ने जेम्स फॉकनर की दो गेंदों पर दो चौके जमाए तो लगा कि आज वे कुछ कर गुजरेंगे, लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने फिर जल्दीबाजी दिखा दी। वे गेंद की लाइन को पढ़ने में फिर से नाकाम रहे और अपना विकेट आसानी से गंवा बैठे। सहवाग ने सिर्फ 11 रन ही बनाए।

अगर आपने किरोन पोलार्ड का कैच नहीं देखा तो यहां क्लिक करें

4. सचिन बेबी का जबरदस्त कैच

राजस्थान रॉयल्स के सचिन बेबी ने शॉट कवर पर दिल्ली डेयरडेविल्स के डेविड वार्नर का डाइव लगाकर जो कैच लपका, वो वाकई में काफी शानदार था। स्टुअर्ट बिन्नी ने पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद डेविड वार्नर को डाली। गेंद थोड़ी रुक कर आई, लेकिन उसमें उछाल थी। वार्नर चकमा खा गए और शॉट कवर पर कैच थमा बैठे। शानदार ढंग से उस कैच को लपकने के कारण उनके साथ खिलाड़ियों ने खूब शाबशी दी। वार्नर 18 गेंदों में 13 रन ही बना सके।

जानिए : किरोन पोलार्ड की अलग तरह की हैट्रिक

5. पवन नेगी की बड़ी गलती

आईपीएल सीजन 6 दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए चौंकाने वाला रहा। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी वे फिसड्डी साबित हुए। दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बनाने से राजस्थान के शेरों को रोका जा सकता था, लेकिन दिल्ली के डेयरडेविल्स ने ऐसा नहीं किया। राजस्थान की पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवन नेगी ने अजिंक्य रहाणे का एक आसान सा कैच टपका दिया। दिल्ली को शुरुआती मौका मिला, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। उस वक्त रहाणे ने सिर्फ 4 रन ही बनाए थे। उस जीवनदान की मदद से रहाणे ने 45 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

राजस्थान की इस शानदार जीत के बाद उनकी मालकिन शिल्पा शेट्टी ने भी रहाणे की जमकर पीठ थपथपाई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.