Move to Jagran APP

स्ट्रेट ड्राइव : दिलचस्प होगी द्रविड़ और नरेन की भिड़ंत

[रवि शास्त्री] गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को दिल्ली के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। सहवाग, पीटरसन और राइडर की गैरमौजूदगी वाले डेयर डेविल्स एक विविधताभरी गेंदबाजी वाली टीम के सामने पर्याप्त लक्ष्य नहीं रख सके। चार दिन के आराम के बाद केकेआर को अपना दूसरा मैच जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेलना है।

By Edited By: Published: Mon, 08 Apr 2013 02:21 PM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2013 02:21 PM (IST)
स्ट्रेट ड्राइव : दिलचस्प होगी द्रविड़ और नरेन की भिड़ंत

[रवि शास्त्री] गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को दिल्ली के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। सहवाग, पीटरसन और राइडर की गैरमौजूदगी वाले डेयर डेविल्स एक विविधताभरी गेंदबाजी वाली टीम के सामने पर्याप्त लक्ष्य नहीं रख सके। चार दिन के आराम के बाद केकेआर को अपना दूसरा मैच जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेलना है।

loksabha election banner

अन्य टीमों को रॉयल्स से सावधान रहने की जरूरत है। उनके पास राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन और ब्रैड हॉज जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे और हरमीत सिंह के रूप में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी। फिडेल एडव‌र्ड्स के पास गति है, तो हमें केविन कूपर को भी नहीं भूलना चाहिए। मेरे लिए रॉयल्स इस टूर्नामेंट में पुणे वॉरियर्स की ही तरह खतरनाक है।

केकेआर की मजबूती उसकी विविधता भरी गेंदबाजी है। सुनील नरेन और बालाजी बेहतरीन रहे हैं। जैक्स कैलिस ने अपनी उपयोगिता बरकरार रखी है और उनके पास ब्रेट ली का अनुभव भी है। रजत भाटिया, इकबाल अब्दुल्ला और यूसुफ पठान को भी हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सेनानायके के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है, लेकिन अभी उनका इस्तेमाल नहीं किया गया है। शाकिब अल हसन इस गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत बनाते हैं। रॉयल्स को इससे पार पाने का तरीका तलाश करना होगा। जयपुर के बड़े स्टेडियम में नरेन सहित अन्य स्पिनरों की गेंदों को मैदान के बाहर पहुंचाना आसान नहीं होगा। मेरे हिसाब से अंतिम ओवरों तक संभलकर खेलते हुए फिर आक्रमण करने का कोई मतलब नहीं है, बल्कि रॉयल्स को शुरुआत से ही केकेआर पर धावा बोल देना चाहिए। निश्चित रूप से ऐसा करने के लिए उनके पास बल्लेबाज हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ कैसे नरेन का सामना करते हैं और वॉटसन बालाजी से किस तरह निपटते हैं।

पहले मैच में कप्तान गौतम गंभीर की बढि़या फॉर्म देखकर केकेआर को राहत मिली होगी। कैलिस की मौजूदगी वाली कोई भी टीम कमजोर नहीं होती। सवाई मान सिंह स्टेडियम पर ओस एक अहम भूमिका निभा सकती है। लक्ष्य का पीछा करते हुए इससे रॉयल्स को मदद मिल सकती है। अगर हरमीत खेलते हैं तो वह क्रिकेट पंडितों का ध्यान खींच सकते हैं, क्योंकि उनके बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है। अगर वह कामयाब होते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा होगा। (टीसीएम)

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.