Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में लगाया जीत का 'पंजा', 8 साल बाद दोहराया कारनामा; क्‍या फिर फाइनल...

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 47 रन से मात दी और प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा। आरसीबी ने मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और 8 साल पुराने इतिहास को दोहराया। आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 13 May 2024 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की (Pic Credit - IPL, X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 47 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मैचों में 6 जीत दर्ज की और वो प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, आरसीबी ने मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और 8 साल पुराने इतिहास को दोहराया। इससे पहले आरसीबी ने 2016 में भी लगातार पांच मैच जीते थे और तब उसने फाइनल तक का सफर तय किया था।

    हालांकि, फाइनल में आरसीबी को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। तो क्‍या इस बार भी आरसीबी की टीम इतिहास पलटने में कामयाब होगी और प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करते हुए फाइनल तक पहुंचेगी? यह तो समय ही बताएगा।

    बता दें कि आरसीबी ने सबसे ज्‍यादा मैच लगातार जीतने का रिकॉर्ड 2011 में बनाया था। तब टीम ने लगातार सात मैच जीते थे और वो रनर्स-अप रही थी। वहीं, 2009 में आरसीबी ने लगातार पांच मैच जीते थे और तब भी वो रनर्स-अप रही थी।

    इसके बाद 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच मैच जीते और रनर्स-अप रही। 2024 में आरसीबी ने अब तक लगातार पांच मैच जीते और उसका आखिरी लीग चरण मैच बचा है। देखना दिलचस्‍प होगा कि आरसीबी की टीम इतिहास पलटने में कामयाब होगी या नहीं।

    यह भी पढ़ें: 16 साल में पहली बार Virat Kohli के साथ हुआ ऐसा, बचपन के दोस्त ने कर दिया बड़ा खेल; फिर धक्का मारकर लिए मजे- VIDEO

    आरसीबी के लिए सबसे ज्‍यादा लगातार जीत

    • 2011 में 7 (रनर्स-अप)
    • 2009 में 5 (रनर्स-अप)
    • 2016 में 5 (रनर्स-अप)
    • 2024* में 5
    • 2010 में 4 (प्‍लेऑफ)
    • 2021 में 4 (प्‍लेऑफ)

    18 मई को ब्‍लॉकबस्‍टर मैच

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण कई तरह के पहलुओं पर निर्भर करते हैं। इससे पहले आरसीबी को अपना आखिरी लीग चरण मैच 18 मई को गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ खेलना है। सीएसके ने अपने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को धोया और उसे भी प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी है। आरसीबी को भी हर हाल में जीत चाहिए तो साउथ डर्बी का यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

    पांचवें नंबर पर पहुंचा आरसीबी

    बता दें कि आरसीबी ने रविवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार (52) ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई।

    आरसीबी की तरफ से यश दयाल से सर्वाध‍िक तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर पहुंची। आरसीबी चाहेगा कि उसे भाग्‍य का साथ मिले और वो प्‍लेऑफ में पहुंचे व फाइनल तक का सफर तय करे।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने अपने 250वें IPL मैच को बनाया स्पेशल, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी; गेल की कर डाली बराबरी