PBKS vs DC: ब्लैक आउट के बीच धर्मशाला में बंद हुई फ्लडलाइट, रोका गया मैच
धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब और दिल्ली का मैच उस वक्त रुक गया जब फ्लडलाइट को बंद कर दिया। आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है। मैदान पर पूरी तरह से अंधेरा हो गया है और खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब और दिल्ली का मैच उस वक्त रुक गया, जब स्टेडियम की फ्लडलाइट को बंद कर दिया। आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है। मैदान पर पूरी तरह से अंधेरा हो गया है और खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं।
बता दें कि बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अभी 10.1 ओवर का ही मैच हुआ था कि पाकिस्तान के हमले के चलते भारत ने सीमा से सटे इलाकों में ब्लैक आउट घोषित कर दिया। इसके चलते धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पहले दो फ्लडलाइट को बंद की गई।
IPL chairman Arun Dhumal requesting fans to leave the stadium as soon as possible at Dharamshala. pic.twitter.com/1Pj0H7I5cc
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 8, 2025
मैदान से बाहर गए खिलाड़ी
इसके बाद मैदान के तीन टावर्स को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और एक ही फ्लड को चालू रखा गया। हालांकि, ब्रेक लंबा हो गया, और कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद खिलाड़ी अब मैदान से बाहर चले गए। खिलाड़ियों के मैदान से वापस ड्रेसिंग रूम में आने के बाद मैदान पर पूरी तरह से अंधेरा कर दिया गया।
भारत में हुआ ब्लैक आउट
पाकिस्तान ने गुरुवार को कायराना हरकत करते हुए सीमा सटे भारतीय इलाकों पर मिसाइल दागी। इसके चलते भारत सरकार ने ब्लैक आउट करते हुए पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिया। इसी के तहत धर्मशाला में भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्लैक आउट घोषित किया।
स्टेडियम की बंद की गई लाइट
जैसे ही ब्लैक आउट घोषित किया गया वैसे ही स्टेडियम की लाइट बंदकर दी गई और फैंस को जल्द से जल्द स्टेडियम को खाली करने के लिए कहा गया। बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए फैंस से खेद जताया। वहीं, खिलाड़ियों, प्रसारणकर्ता, अंपायर्स और आईपीएल से जुड़े आधिकारियों को विशेष वंदे भारत ट्रेन से रेस्क्यू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।