Move to Jagran APP

धौनी ने खोला राज, फाइनल जीतने के बाद कुछ ऐसा करना चाहती थी बेटी जीवा

फाइनल मैच को चेन्नई ने 9 गेंद पहले ही जीतकर दिखा दिया कि बूढ़ों की फौज कही जा रही इस टीम में काफी दम है।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Mon, 28 May 2018 12:27 PM (IST)Updated: Mon, 28 May 2018 04:43 PM (IST)
धौनी ने खोला राज, फाइनल जीतने के बाद कुछ ऐसा करना चाहती थी बेटी जीवा
धौनी ने खोला राज, फाइनल जीतने के बाद कुछ ऐसा करना चाहती थी बेटी जीवा

नई दिल्ली, जेएनएन। शेन वॉटसन के दमदार शतक के दम पर चेन्नई ने तीसरी बार आइपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में चेेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच को चेन्नई ने 9 गेंद पहले ही जीतकर दिखा दिया कि बूढ़ों की फौज कही जा रही इस टीम में काफी दम है।

loksabha election banner

खिताबी मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धौनी को बल्लेबाज़ी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन तीसरी बार आइपीएल का चैंपियन बनने के बाद धौनी के चेहरे पर भी मुस्कान दिखाई दी। मैच के बाद धौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर  एक पोटो पोस्ट की। इस फोटो में उनके साथ पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी है। धौनी ने इस फोटो का कैप्शन लिखा है कि,  "जीवा को ट्रॉफी से कोई मतलब नहीं, उसे तो बस लॉन में दौड़ना है"।

Thanks everyone for the support and Mumbai for turning yellow.Shane ‘shocking’ Watson played a shocking innings to get us through.end of a good season.Ziva doesn’t care about the trophy, wants to run on the lawn according to her wordings.

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

धौनी ने मुंबई के फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "सीएसके को सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया, शेन ने वाकई हैरान करने वाली पारी खेली। हमारे लिए सीजन का अच्छा अंत"।

मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि, "उम्र को लेकर बहुत बातें हो रही थी, मगर उम्र नहीं फिटनेस से फर्क पड़ता है। रायुडू 32 साल के हैं, मगर वो फिट हैं और फील्डिंग के दौरान काफी ग्राउंड कवर करते हैं। ऐसे में उम्र नहीं, खिलाड़ियों की फिटनेस मायने रखती है। अगर आप कप्तानों से पूछोगे तो वे भी यही कहेंगे कि उन्हें मैदान पर अच्छी तरह मूव करने वाले खिलाड़ी चाहिए फिर उनकी उम्र कुछ भी हो"।

IPL की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

इससे पहले इस टीम को बूढ़ों की फौज कहा जा रहा था। फाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल सबसे बुजुर्ग योद्धा 36 वर्ष के शेन वॉटसन ने नाबाद 117 रन की पारी खेलकर अकेले दम पर चेन्नई को आठ विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवरों में 178 रन बनाए थे। सनराइजर्स के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 47 और युसूफ पठान ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 9 गेंद पहले ही वॉटसन की शतक के बदौलत आठ विकेट से मैच जीत लिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.