Move to Jagran APP

IPL 11 में इस कीवी बल्लेबाज को मिली 'ऑरेंज कैप' तो इस गेंदबाज को मिली 'पर्पल कैप'

केन विलियमसन से पहले यह कारनामा क्रिस गेल, माइकल हसी, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर कर चुके थे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 12:50 PM (IST)Updated: Tue, 29 May 2018 08:00 PM (IST)
IPL 11 में इस कीवी बल्लेबाज को मिली 'ऑरेंज कैप' तो इस गेंदबाज को मिली 'पर्पल कैप'
IPL 11 में इस कीवी बल्लेबाज को मिली 'ऑरेंज कैप' तो इस गेंदबाज को मिली 'पर्पल कैप'

नई दिल्ली, जेएनएन। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को आइपीएल-11 का खिताब अपने नाम कर लिया, फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और तीसरी बार आइपीएल खिताब की विजेता बनी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भले ही अपनी टीम के लिए खिताब नहीं जीत सके लेकिन आइपीएल के इस सीजन में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

loksabha election banner

आइपीएल-11 में इस कीवी बल्लेबाज ने सर्वाधिक 735 रन बनाए और आइपीएल-11 की ‘ऑरेंज कैप’ अपने नाम की तो वहीं गेंदबाजी में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रय टाए को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए ‘पर्पल कैप’ का अवॉर्ड मिला ।

केन विलियमसन ने आइपीएल-11 में खेले गए 17 मैचों में 735 रन बनाए जिसमें आठ अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 52.5 का रहा। उनके बाद इस टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत 684 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी थी।

इस तरह से केन विलियमसन आइपीएल के किसी एक सत्र में 700 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। विलियमसन से पहले यह कारनामा क्रिस गेल, माइकल हसी, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर कर चुके थे। कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने तो दो बार यह कारनामा कर दिखाया था।

आइए आपको मिलवाते हैं आइपीएल के अबतक के ‘ऑरेंज कैप’ विजेताओं से

        

शॉन मार्श 2008

मैथ्यू हेडन 2009

सचिन तेंदुलकर 2010

क्रिस गेल 2011

क्रिस गेल 2012

माइकल हसी 2013

रॉबिन उथप्पा 2014

डेविड वॉर्नर2015

विराट कोहली 2016

डेविड वॉर्नर 2017

केन विलियमसन 2018

वहीं आइपीएल के इस सीजन में अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टॉए ने सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल कर पर्पल कैप अपने नाम की इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इस सत्र में कुल 14 मैच खेले इस दौरान उन्होंने 24 विकेट हासिल किए। हालांकि उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब प्लेआफ में नहीं पहुंच पायी लेकिन वो इस टूर्नामेंट की ‘पर्पल कैप’ का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे। टाए के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान ने और सिद्धार्थ कौन ने 21 - 21 विकेट लेकर दूसरे स्थान हासिल किया।

IPL की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आइए आपको मिलवाते हैं आइपीएल टूर्नामेंट में अबतक के ‘पर्पल कैप’ विजेताओं से

        

सोहेल तनवीर 2008

आरपी सिंह 2009

प्रज्ञान ओझा 2010

लसिथ मलिंगा 2011

मोर्ने मोर्कल 2012

ड्वेन ब्रावो 2013

मोहित शर्मा 2014

ड्वेन ब्रावो 2015

भुवनेश्वर कुमार 2016

भुवनेश्वर कुमार 2017

एंड्रयू टाए 2018

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.