Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Winners List: साल 2008 से लेकर 2024 तक, जानिए किन-किन टीमों ने जीता आईपीएल का खिताब

    Updated: Sun, 26 May 2024 10:57 PM (IST)

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में 8 विकेट से मात देकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। केकेआर ने इस तरह आईपीएल ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL Prize Money: 2008 से लेकर 2024 तक कौन-सी टीम ने आईपीएल का खिताब जीता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में 8 विकेट से मात देकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। केकेआर ने इस तरह आईपीएल में तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले साल 2012 और 2014 में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता था। अब 10 साल बाद कोलकाता की टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल के पिछले साल चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें सीएसके ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, पिछले साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली कोई भी टीम इस सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। आईपीएल का 17वां सीजन हर सीजन के मुताबिक थोड़ा हटके रहा। इस सीजन कई ऐसे कमाल देखने को मिले जो 17 साल में कभी नहीं हुए।

    इस लीग की शुरुआत सल 2008 में हुई थी और तब दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम में जीत हासिल की थी। आईपीएल के इतिहास में सीएसके और मुंबई इंडियंस ने पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। इसके अलावा हैदराबाद ने खिताब जीतकर केकेआर की बराबरी कर ली, जिन्होंने भी टूर्नामेंट में दो बार खिताब जीता।

    वहीं, गुजरात टाइटंस, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स ने एक-एक बार खिताब जीता है। लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी के हाथ अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं लगी। आइए जानते है 2008 से लेकर 2024 तक कौन-सी टीम ने आईपीएल का खिताब जीता।

    साल  विजेता टीम उप विजेता टीम
    2008 राजस्थान रॉयल्स सीएसके
    2009 डेक्कन चार्जर्स आरसीबी
    2010 सीएसके मुंबई इंडियंस
    2011 सीएसके आरसीबी
    2012 केकेआर सीएसके
    2013 मुंबई सीएसके
    2014 केकेआर किंग्स इलेवन पंजाब
    2015 मुंबई इंडियंस सीएसके
    2016 सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी
    2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स
    2018 सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद
    2019 मुंबई इंडियंस सीएसके
    2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स
    2021 सीएसके केकेआर
    2022 गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स
    2023 सीएसके गुजरात टाइटंस
    2024 केकेआर सनराइजर्स हैदराबाद