Move to Jagran APP

MI vs KKR Match Preview: जीत के दावेदार के तौर पर केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी मुंबई

IPL 2020 MI vs KKR 32nd match preview मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 06:42 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 06:42 PM (IST)
MI vs KKR Match Preview: जीत के दावेदार के तौर पर केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी मुंबई
IPL 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (फोटो- पीटीआइ)

अबूधाबी, प्रेट्र। आक्रामक बल्लेबाजों और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। दूसरी ओर, केकेआर की तरफ से उसके मुख्य स्पिनर सुनील नरेन खेल पाएंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है।

loksabha election banner

मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस की अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है।

केकेआर के मुख्य स्पिनर नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है। वह आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और केकेआर उनके मामले में जल्द से जल्द समाधान चाहता है। अगर नरेन फिर से बाहर रहते हैं तो मुंबई की संभावना बढ़ जाएगी। मैच शेख जाएद स्टेडियम में होगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सत्र में अपने दोनों अर्धशतक इसी मैदान पर लगाए हैं। उन्हें वैसे भी केकेआर के खिलाफ खेलना पसंद है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में रोहित ने 80 रन बनाकर अपनी टीम की 49 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित (216 रन) के अलावा मुंबई के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं।

क्विंटन डिकॉक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (223 रन) अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे। इशान किशन (186 रन) ने आरसीबी के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी, लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। हाíदक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन पेश किया है। ऐसे में नरेन की गैरमौजूदगी वाले केकेआर के आक्रमण पर वे हावी हो सकते हैं।

गेंदबाजी विभाग में भी मुंबई की टीम को कोई परेशानी नहीं है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह उन्हें शुरू में ही विकेट दिला रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे।

केकेआर का सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों का निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है। आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है। रसेल ने अब तक सात मैचों में केवल 71 रन बनाए हैं। कोलकाता के पास भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इनमें युवा शुभमन गिल, इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन, नितिश राणा और कप्तान दिनेश काíतक प्रमुख हैं, लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल पाए।

केकेआर के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करीबी अंतर से जीत में अच्छी भूमिका निभाई थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए। यही नहीं, केकेआर कुलदीप यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान पर फिर से मौका दे सकता है। उन्हें पिछले तीन मैचों में नहीं उतारा गया था। वह रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ उपयोगी साबित हो सकते हैं।

नंबर गेम :

--26 मैच खेले गए हैं अब तक केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच। इनमें से केकेआर को सिर्फ छह मैचों में जीत मिली, जबकि मुंबई ने 20 मैच अपने नाम किए हैं।

--3000 रन आइपीएल करियर में पूरे करने से 71 रन दूर हैं मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड। वह अब तक 155 मैचों 2929 रन बना चुके हैं।

--50 विकेट आइपीएल करियर में पूरे करने से एक विकेट दूरे हैं मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट। उनके नाम अभी 40 मैचों में 40 विकेट दर्ज हैं। 

टीमें :

कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश काíतक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बेंटन।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हाíदक पांड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.