Move to Jagran APP

IPL 2019: रैना ने आइपीएल इतिहास में कर दिया वो कमाल जो नहीं कर पाया था अब तक कोई बल्लेबाज

IPL 2019 दिल्ली के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर रैना ने इस सीजन में अपने रन के आंकड़े को 300 के पार पहुंचा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 04:03 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 06:43 PM (IST)
IPL 2019: रैना ने आइपीएल इतिहास में कर दिया वो कमाल जो नहीं कर पाया था अब तक कोई बल्लेबाज
IPL 2019: रैना ने आइपीएल इतिहास में कर दिया वो कमाल जो नहीं कर पाया था अब तक कोई बल्लेबाज

 नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को जो जीत मिली उसमें सुरेश रैना की भी बड़ी भूमिका रही। रैना ने इस मैच में सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी मदद की। रैना की ये पारी कई मायनों में खास रही। वो टी20 क्रिकेट में 50 बार 50 से ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए साथ ही साथ ये उनके आइपीएल करियर का 37वां अर्धशतक था और उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन की बराबरी कर ली। इन सबके अलावा रैना ने इस लीग में वो कमाल कर दिया जो आइपीएल इतिहास में कोई भी नहीं कर पाया था। 

loksabha election banner

रैना ने बनाया हर सीजन में 300 से ज्यादा रन

रैना ने दिल्ली के खिलाफ आइपीएल में अर्धशतकीय पारी खेली और इस सीजन में उन्होंने अपने टोटल स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद रैना आइपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने शुरुआत से लेकर अब तक यानी सभी 12 सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। रैना के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज ये कमाल नहीं कर पाया है। रैना ने आइपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर वर्ष 2013 में बनाए थे। इस वर्ष उन्होंने कुल 18 मैच खेले थे और उनके बल्ले से 548 रन निकले थे। एक नजर डालते हैं रैना के वर्ष 2008 से लेकर अब तक के रन बनाने के सफर पर। इसमें वर्ष 2019 का आंकड़ा अब तक खेले 13 मैचों का है। 

2008- 421 रन

2009- 434  रन

2010- 520  रन

2011- 438  रन

2012- 441  रन

2013- 548  रन

2014- 523  रन

2015- 374  रन

2016- 399  रन

2017- 442  रन

2018- 445   रन

2019*- 306*  रन

इस सीजन में रैना का प्रदर्शन व उनका आइपीएल करियर

सुरेश रैना ने इस सीजन में अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन तो नहीं किया है, लेकिन उनका प्रदर्शन ज्यादा खराब भी नहीं रहा है। अब तक खेले 13 मैचों में उन्होंने 25.50 की औसत से कुल 306 रन बनाए हैं। इस सीजन में रैना ने अब तक सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं। उनके पूरे आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 189 मैचों में 33.70 की औसत से 5291 रन बनाए हैं। रैना के नाम पर आइपीएल में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है जो उन्होंने वर्ष 2013 में बनाया था। उन्होंने अब तक 487 चौके व 192 छक्के लगाए हैं। फिलहाल आइपीएल में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं और विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.