Move to Jagran APP

IPL 2019 SRH vs RR: हैदराबाद व राजस्थान को खलेगी अहम खिलाडि़यों की कमी, स्टोक्स, बटलर, आर्चर व बेयरस्टो लौट चुके हैं स्वदेश

हैदराबाद व राजस्थान के अहम खिलाड़ी स्वदेश वापस लौट चुके हैं और दोनों ही टीमों को उनकी कमी खलेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 08:06 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2019 04:15 PM (IST)
IPL 2019 SRH vs RR: हैदराबाद व राजस्थान को खलेगी अहम खिलाडि़यों की कमी, स्टोक्स, बटलर, आर्चर व बेयरस्टो लौट चुके हैं स्वदेश
IPL 2019 SRH vs RR: हैदराबाद व राजस्थान को खलेगी अहम खिलाडि़यों की कमी, स्टोक्स, बटलर, आर्चर व बेयरस्टो लौट चुके हैं स्वदेश

जयपुर, प्रेट्र। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को यहां होने वाले आइपीएल मुकाबले में अपने अहम विदेशी खिलाडि़यों के बिना ही एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

loksabha election banner

इस समय राजस्थान की टीम हैदराबाद की तुलना में ज्यादा प्रभावित है, क्योंकि उसके पास बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर नहीं हैं, जो विश्व कप शिविर से जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं। हैदराबाद को निश्चित रूप से अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की सेवाओं की कमी खलेगी, जो डेविड वार्नर के साथ मिलकर मजबूत सलामी जोड़ी बनाते हैं। दोनों टीमों के लिए चीजें कठिन हो जाएंगी जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वार्नर और रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ अगले हफ्ते स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

तालिका में हैदराबाद की टीम 10 में से पांच मैच जीतकर बेहतर स्थिति में है, जबकि राजस्थान ने 11 में से केवल चार ही मैच जीते हैं, वह भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। ऑलराउंडर आर्चर ने गुरुवार को राजस्थान को केकेआर पर रोमांचक जीत दिलाई थी और उनकी काफी कमी महसूस होगी। इंग्लैंड के तीनों खिलाडि़यों के जाने से राजस्थान को काफी कमी खलेगी, लेकिन अजिंक्य रहाणे और स्मिथ की फॉर्म उसके लिए सकारात्मक संकेत है।

राजस्थान के लिए इस बार की खोज असम का 17 साल का खिलाड़ी रियान पराग रहा है जिसने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रतिभा दिखाई है। उसने केकेआर के खिलाफ 31 गेंद में 47 रन बनाए और राजस्थान को मुश्किल स्थिति से जीत की ओर पहुंचा दिया। संजू सैमसन भी अच्छी फॉर्म में हैं और राहुल त्रिपाठी ने भी सलामी बल्लेबाज के रूप में अर्धशतक जड़ा। एश्टन टर्नर और लियान लिविंगस्टोन खुद को साबित नहीं कर सके हैं और इन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा। मेजबानों के लिए गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता होगी क्योंकि डेथ ओवरों में आर्चर सबसे प्रभावी गेंदबाज थे। हालांकि वरुण आरोन भी केकेआर के खिलाफ प्रभावी दिखे, जिन्होंने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। ओशाने थॉमस का प्रदर्शन भी ठीक रहा। मेजबान टीम धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट से उम्मीद करेगी कि वे प्रतिद्वंद्वी टीम की लगाम कसे रहें।

हैदराबाद की टीम पर विदेशी खिलाडि़यों की अनुपस्थिति से काफी असर पड़ेगा, लेकिन उन्हें इनकी जगह खिलाडि़यों को उतारने में थोड़ा स्मार्ट होना होगा। वार्नर 29 अप्रैल को सत्र का अपना अंतिम मैच खेलेंगे, उनकी जगह मार्टिन गुप्टिल ले सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.