Move to Jagran APP

RR Vs KXIP : पंजाब की शानदार शुरुआत, राजस्थान को 14 रन से हराया

Live RR Vs KXIP Score पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा जोस बटलर ने 69 रन बनाए।

By TaniskEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 06:51 PM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2019 11:54 PM (IST)
RR Vs KXIP : पंजाब की शानदार शुरुआत, राजस्थान को 14 रन से हराया
RR Vs KXIP : पंजाब की शानदार शुरुआत, राजस्थान को 14 रन से हराया

नई  दिल्ली, जेएनएन। RR Vs KXIP , जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान(RR) और पंजाब(KXIP) के बीच इस साल आइपीएल का चौथा मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया दिया। पहली पारी में पंजाब ने चार विकेट पर 184 रन बनाए। इसके जवाब में  राजस्थान ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 170 रन ही बना पाई। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा जोस बटलर ने 69 रन बनाए। पंजाब की ओर अंकित राजपूत, सैम कुरेन और मुजीब उर रहमान ने दो दो विकेट लिए। इसके अलावा अश्विन के एक विकेट मिला। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने 47 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली, जबकि सरफराज ने 29 गेंद पर 46 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए वहीं कृष्णप्पा गौतम और धवल कुलकर्णी को एक-एक विकेट मिला। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था  । 

loksabha election banner

राजस्थान की पारी

बीसवां ओवर: अंकित राजपूत

इस ओवर में दो विकेट गिरे। अंकित हैट्रिक नहीं ले सके। पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया।

उन्नीसवां ओवर: मोहम्मद शमी

शमी की शानदार गेंदबाजी। इस ओवर में जोफ्रा आर्चर रन आउट हुए और केवल छह रन बने। राजस्थान का स्कोर 164 रन 7 विकेट पर। 

अठारहवां ओवर मुजीब उर रहमान

इस ओवर में 8 रन बने और दो विकेट गिरे। स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी को आउट किया। राजस्थान का स्कोर 158 रन 6 विकेट पर। नए बल्लेबाज के तौर पर जोफ्रा आर्चर आए हैं। 

सत्रहवां ओवर: सैम कुरेन 

इस ओवर में दो विकेट गिरे। स्मिथ और सैमसन आउट। राजस्थान का स्कोर 150 रन चार विकेट पर। 

सोलहवां ओवर:  मोहम्मद शमी

इस ओवर में 11 रन बने। राजस्थान को जीत के लिए 4 ओवर में 39 रन चाहिए। राजस्थान का स्कोर 146 रन दो विकेट पर।

Most consecutive 50+ scores vs a team in IPL

7 D Warner vs RCB

6 D Warner vs KXIP

4 C Gayle vs KXIP

4 J BUTTLER vs KXIP 

पंद्रहवां ओवर: सैम कुरेन 

इस ओवर में 17 रन बने । राजस्थान को जीत के लिए 5 ओवर में 50 रन चाहिए।राजस्थान का स्कोर 135 रन दो विकेट पर। 

चौदहवां ओवर: अंकित राजपूत

इस ओवर से आठ रन आए। संजू सैमसन 18 और स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान को जीत के लिए 6 ओवर में 67 रन चाहिए।

तेरहवां ओवर: रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने बटलर को mankading स्टाइल में रन आउट किया। नए बल्लेबाज के तौर पर स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। इस ओवर से पांच रन आए। राजस्थान को जीत के लिए 7 ओवर में 75 रन चाहिए

बारहवां ओवर: मुजीब उर रहमान

इस ओवर से छह रन आए। पंजाब ने एक विकेट पर 105 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 8 ओवर में 80 रन चाहिए।

ग्यारहवां ओवर: रविचंद्रन अश्विन

इस ओवर में तीन रन बने। पंजाब ने एक विकेट पर 100 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 9 ओवर में 86 रन चाहिए।

दसवां ओवर : अंकित राजपूत

इस ओवर से 13 रन आए। पंजाब ने एक विकेट पर 96 रन बनाए । 

नौवां ओवर: रविचंद्रन अश्विन

इस ओवर की पहली गेंद पर सफलता हाथ लगी। रहाणे  27 रन बनाकर आउट। नए बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन क्रीज पर। इस ओवर में पांच रन आए। राजस्थान 84 पर एक। 

आठवां ओवर: अंकित राजपूत

इस ओवर से सात  रन आए। राजस्थान का स्कोर 78। बटलर का पचासा। 

सातवां ओवर: रविचंद्रन अश्विन

इस ओवर से सात रन आए। राजस्थान का स्कोर बगैर किसी विकेट के 71 रन। 

छठा ओवर: सैम कुरेन 

इस ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन आए। राजस्थान ने 6 ओवर में 64 रन बनाए।  

पांचवा ओवर: मोहम्मद शमी

इस ओवर से सात रन आए। राजस्थान ने बगैर किसी विकेट के 45 रन बनाए। 

चौथा ओवर: मुजीब उर रहमान

इस ओवर से 11 रन आए। पंजाब ने चार ओवर में 38 रन बना लिए हैं। रहाणे 15 और बटलर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

तीसरा ओवर: मोहम्मद शमी

इस ओवर में दो चौके लगे। पंजाब ने तीन ओवर के बाद बगैर किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। 

दूसरा ओवर: मुजीब उर रहमान

इस ओवर से छह रन आए। राजस्थान का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 18 रन

पहला ओवर: सैम कुरेन 

इस ओवर में 12  रन बने। राजस्थान ने एक ओवर में बगैर किसी विकेट के 12 बना लिए हैं। रहाणे ने तीन चौका लगाए। 

राजस्थान के लिए ओपनिंग करने अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर आए हैं। गेंदबाजी की शुरुआत सैम कुरेन करेंगे।

पंजाब की पारी

बीसवां ओवर: बेन स्टोक्स

इस ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों पर 12 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर मनदीप सिंह आए। इस ओवर से 17 रन आए। सरफराज ने 29 गेंद पर 46 रन बनाए और मनदीप सिंह ने दो गेंदों पर पांच रन बनाए। 

उन्नीसवां ओवर: जयदेव उनदाकट

इस ओवर से 12  रन आए। सरफराज  35 रन और निकोलस पूरन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

अठारहवां ओवर : जोफ्रा आर्चर

इस ओवर से पांच रन आए। पंजाब का स्कोर 18 ओवर में 155 रन तीन विकेट पर ।

सत्रहवां ओवर: श्रेयस गोपाल

इस ओवर से पांच रन आए। पंजाब का स्कोर 150 रन तीन विकेट पर। 

सोलहवां ओवर: बेन स्टोकस

स्टोकस ने इस ओवर में गेल को आउट किया और 20 रन दिए। गेल 47 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट। राहुल त्रिपाठी ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा। पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 145 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर निकोलस पूरन क्रीज पर। 

पंद्रहवां ओवर: धवल कुलकर्णी

इस ओवर10 से रन आए। पंजाब का स्कोर 125 रन  दो विकेट पर। गेल 42 गेंदों पर 65 और  सरफराज 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

चौदहवां ओवर: जोफ्रा आर्चर

इस ओवर से 10 रन आए। पिछले चार ओवर में 47 रन बने हैं। 

तेरहवां ओवर: कृष्णप्पा गौतम

इस ओवर से 11 रन आए। पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 105 रन।

बारहवां ओवर: जयदेव उनदाकट

इस ओवर में गेल ने लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाया। पंजाब का स्कोर 94 रन दो विकेट पर। गेल का पचासा।

ग्यारहवां ओवर: बेन स्टोकस

इस ओवर से सात रन आए। गेल 29 गेंद पर 34 और सरफराज 9 गेंद पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दसवां ओवर : धवल कुलकर्णी

नए बल्लेबाज के तौर पर सरफराज खान आए हैं। इस ओवर से 7 रन आए। पंजाब का स्कोर 68 रन दो विकेट पर।

नौवां ओवर :  कृष्णप्पा गौतम

ओवर की पांचवी गेंद पर कुलकर्णी ने बाउंड्री पर मयंक का शानदार कैच लपका। मंयक ने 24 गेंदों पर 22 रन बनाए। पंजाब का स्कोर 60 रन दो विकेट पर 

आठवां ओवर: जयदेव उनदाकट

महंगा ओवर। इस ओवर में एक चौके और छक्के की मदद से 13 रन आए। आठ ओवर में एक विकेट पर 50 रन।

सातवां ओवर :  कृष्णप्पा गौतम

इस ओवर से पांच रन आए। गेल 14(18) और मंयक 16(20)। सात ओवर में एक विकेट पर 37 रन ।

छठा ओवर: जोफ्रा आर्चर

पावरप्ले समाप्त पंजाब का स्कोर 32 रन एक विकेट पर। दोनों के बीच 32 गेंदों में 28 रन की पार्टनरशिप हुई। 

पांचवा ओवर: बेन स्टोकस

पांच ओवर का खेल खत्म पंजाब का स्कोर 31 रन एक विकेट पर। इस ओवर में 9 रन बने। ओवर की पहली गेंद पर चौका लगा। 

चौथा ओवर : जोफ्रा आर्चर

चार ओवर का खेल खत्म पंजाब का स्कोर 22 रन एक विकेट पर। इस ओवर से एक रन। आर्चर की शानदार गेंदबाजी। गेल 6 (8) मयंक 10 (12)

तीसरा ओवर: धवल कुलकर्णी

तीन ओवर का खेल खत्म पंजाब का स्कोर 21  रन 1 विकेट के नुकसान पर। इस ओवर से 7 रन आए। गेल ने चौथे गेंद पर चौका लगाया।

दूसरा ओवर :  कृष्णप्पा गौतम

दो ओवर का खेल खत्म पंजाब का स्कोर 14 रन एक विकेट के नुकसान पर। इस ओवर की दूसरी गेंद पर मंयक ने छक्का लगाया। इस ओवर से 8 रन आए। 

पहला ओवर: धवल कुलकर्णी

एक ओवर के खत्म होने पर पंजाब का स्कोर 6 रन एक विकेट के नुकसान पर। ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल चार रन बनाकर आउट हुए। कुलकर्णी ने उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। नए बल्लेबाज के तौर पर मंयक अग्रवाल क्रीज पर आए।

पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने केएल राहुल और क्रिस गेल आए हैं। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत धवल कुलकर्णी करेंगे।  

Kings XI Punjab (Playing XI)

Chris Gayle, Lokesh Rahul(w), Mayank Agarwal, Sarfaraz Khan, Nicholas Pooran, Mandeep Singh, Sam Curran, Ravichandran Ashwin(c), Mohammed Shami, Mujeeb Ur Rahman, Ankit Rajpoot

Rajasthan Royals (Playing XI)

Ajinkya Rahane(c), Jos Buttler(w), Steven Smith, Ben Stokes, Sanju Samson, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Jofra Archer, Jaydev Unadkat, Dhawal Kulkarni


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.