Move to Jagran APP

IPL 2019: मुंबई ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये कमाल करने वाली पहली टीम बनी

राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 04:21 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 12:21 AM (IST)
IPL 2019: मुंबई ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये कमाल करने वाली पहली टीम बनी
IPL 2019: मुंबई ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये कमाल करने वाली पहली टीम बनी

 नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 आइपीएल के 27वें मैच में राजस्थान (RR) के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने टी 20 क्रिकेट के प्रारूप में इतिहास रच दिया। मुंबई ने क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में वो उपलब्धि हासिल कर ली जो दुनिया की किसी भी टीम ने नहीं किया था। हालांकि इस होड़ में समटसेट की टीम मुंबई के बिल्कुल पास है लेकिन इस कमाल की कामयाबी को हासिल करने वाली मुंबई ही पहली टीम बनी। 

loksabha election banner

टी20 क्रिकेट में मुंबई का 200वां मैच

मुंबई इंडियंस दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई जिसने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 200 मैच खेले हैं। इसमें आइपीएल और चैंपियंस लीग में खेले गए मुकाबले शामिल हैं। मुंबई की टीम ने राजस्थान के खिलाफ आइपीएल के 27वें मैच में मैदान पर उतरते ही ये कमाल की उपलब्धि अपने नाम कर ली। मुंबई से ठीक पीछे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम समरसेट है जिसने अब तक कुल 200 मैच खेले हैं। वहीं हैंपशर की टीम ने नाम पर अब तक कुल 194 मैच हैं। आइपीएल में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ही ऐसी टीम है जिसने अब तक 187 मैच खेले हैं वो मुंबई के बाद इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम है। 

Most T20 matches by a team:

-200 Mumbai Indians

-199 Somerset

-194 Hampshire

-188 Royal Challengers Bengaluru

-187 Sussex/ Kolkata Knight Riders

आइपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

IPL में मुंबई की टीम ने अब तक कुल 177 मैच खेले हैं (इसमें राजस्थान के साथ खेला जा रहा मुकाबला शामिल नहीं है)। इसमें से मुंबई ने 101 मैच जीते हैं जबकि उसे 75 मैचों में हार मिली। इसमें एक मैच ड्रॉ रहा है और इनके जीत का प्रतिशत 57.34 रहा है। मुंबई की टीम ने अब तक तीन बार वर्ष 2013, 2015 और 2017 में आइपीएल का खिताब जीता था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.