नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मैदान पर हालात कैसे भी हों और मैच की स्थिति चाहे कितनी ही विपरीत क्यों ना हो धोनी शांत रहकर सब संभाल लेते हैं। यही वजह है कि माही को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। धोनी की तरह ही आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने भी अपने शांत अंदाज से खूब वाहवाही बटोरी और गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया।
धोनी की तरह शांत कप्तान हार्दिक
हार्दिक कप्तानी करते हुए धोनी की तरह ही हर परिस्थिति में कूल नजर आते हैं। यही वजह है कि हार्दिक की कप्तानी की तुलना इन दिनों माही से की जा रही है। धोनी और हार्दिक दोनों की कप्तानी में खेल चुके गुजरात के स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर का कहना है कि धोनी और हार्दिक कप्तानी के मामले में एक जैसे हैं।
कप्तान हार्दिक की सबसे बड़ी खूबी
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए स्पिन गेंदबाज ने कहा, "हार्दिक और माही भाई चीजों को हैंडल करने में एक जैसे हैं। वह दोनों ही काफी शांत रहते हैं। हार्दिक की एक चीज जिसकी मैं काफी तारीफ करता हूं कि वह सफलता और नाकामी को एक तरह से लेते हैं। जो उनको सबसे अलग बनाता है।"
साई किशोर ने डिफेंडिंग चैंपियन होने के दबाव को लेकर कहा, "डिफेंडिंग चैंपियन का टैग लेना पूरी तरह से हमारे ऊपर है। हमने पिछले साल अच्छी क्रिकेट खेली थी और इस वजह से हम जीतने में सफल रहे थे। मुझे लगता है कि अगर हम उस प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहते हैं तो टैग ज्यादा मैटर नहीं करेगा।"
इम्पैक्ट प्लेयर नियम होगा कितना प्रभावशाली
आईपीएल 2023 में लागू होने जा रहे नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर पर भी साई किशोर ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "यह सुपर सब रूल की तरह ही है, जहां आप एक बल्लेबाज या गेंदबाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 12 खिलाड़ियों के साथ खेलने जैसा है। हम घरेलू क्रिकेट में इस नियम के साथ पहले भी खेल चुके हैं। सिर्फ एक बदलाव यह है कि घरेलू क्रिकेट में हम इसका इस्तेमाल 20वें ओवर तक कर सकते हैं, जबकि यहां खिलाड़ी को 14वें ओवर के खत्म होने से पहले उतारना होगा।"