नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर पहला मुकाबला अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, जाहिर तौर पर बहुत खुश हूं। एक समय हम मुश्किल स्थिति में थे, लेकिन राहुल और राशिद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम मध्य पारी में खुश थे, क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 200 रन बना रहे हैं, लेकिन हम मैच में वापस आए।"
राशिद और तेवतिया की बल्लेबाजी को सराहा
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा, "इस मैच में मैंने महसूस किया कि कठिन लेंथ पर गेंदबाजी करना सही तरीका है, इसलिए अल्जारी ने देर से गेंदबाजी की। राशिद का होना हमेशा फायदेमंद होता है, वह आपको विकेट दिलवाएगा और साथ ही कुछ रन भी बनाएंगे, लेकिन आज मेरा शॉट और शुभमन का शॉट सही नहीं था, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए बेहतर करने की जरूरत है कि हम इन लोगों पर जिम्मेदारी न डालें।"
शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक
बता दें कि गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने अर्धशतक बनाते हुए 63 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाए। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 22 रन बनाए। अंत में तेवतिया 15 रन नाबाद और राशिद खान नाबाद 10 ने चार गेंद शेष रहते मैच जीता दिया।
यह भी पढ़ें- CSK vs GT, IPL 2023: करामाती खान ने दिखाया कमाल, तेवतिया ने चौका जड़के जिताया; गुजरात ने चेन्नई को हराया
यह भी पढे़ं- IPL 2023 के नए नियम का पहली बार हुआ इस्तेमाल, ये खिलाड़ी बना आईपीएल का पहला इम्पैक्ट प्लेयर