Move to Jagran APP

CSK vs GT IPL 2022 Preview: सीएसके के खिलाफ शीर्ष-दो में जगह पक्की करने उतरेगा गुजरात टाइटंस

CSK vs GT IPL 2022 Previewटाइटंस की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है और रविवार को जीत से टीम की शीर्ष-दो में जगह लगभग सुनिश्चित हो जाएगी जिसका मतलब होगा कि टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 14 May 2022 06:53 PM (IST)Updated: Sun, 15 May 2022 09:16 AM (IST)
CSK vs GT IPL 2022 Preview: सीएसके के खिलाफ शीर्ष-दो में जगह पक्की करने उतरेगा गुजरात टाइटंस
कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ गुजरात टाइटंस (एपी फोटो)

मुंबई, प्रेट्र। प्ले आफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी गुजरात टाइटंस की टीम रविवार को आइपीएल में खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करके शीर्ष-दो में जगह पक्की करने का प्रयास करेगी।

loksabha election banner

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो मैच शेष रहते ही प्ले आफ में जगह सुनिश्चित कर ली। टाइटंस की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है और रविवार को जीत से टीम की शीर्ष-दो में जगह लगभग सुनिश्चित हो जाएगी जिसका मतलब होगा कि टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर चल रही गत चैंपियन सुपरकिंग्स की टीम प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और बाकी बचे दो मैच में प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेलेगी।

लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में 62 रन की जीत के साथ टाइटंस ने प्ले आफ में जगह पक्की की जबकि सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया ने सत्र के दौरान टाइटंस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की और सुपरकिंग्स के खिलाफ भी वे इस लय को जारी रखना चाहेंगे।अपने पहले ही सत्र में टाइटंस के शानदार प्रदर्शन का श्रेय उसकी मुश्किल हालात में वापसी करने की क्षमता हो जाता है। पिछले कुछ मुकाबलों में हालांकि टाइटंस के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और हार्दिक को अपने बल्लेबाजों से प्रदर्शन में निरंतरता की उम्मीद होगी।

पिछले मैच में गिल (नाबाद 63) ही क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी कर पाए और पूरी पारी के दौरान नाबाद रहे जिससे टाइटंस ने चार विकेट पर 144 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया और फिर आसानी से इसका बचाव किया। टाइटंस के टीम प्रबंधन को साथ ही उम्मीद होगी कि हार्दिक, मिलर और तेवतिया का बल्ला फिर रन उगलेगा।टाइटंस का मजबूत पक्ष हालांकि उसका गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें मुहम्मद शमी, लाकी फर्ग्यूसन और राशिद खान जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज शामिल हैं। शमी 16 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं जबकि फर्ग्यूसन अपनी तूफानी गेंदबाजी के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशानी में डालने में सक्षम हैं।

राशिद भी धीमी शुरुआत के बाद लय हासिल कर चुके हैं और पिछले मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे। यश दयाल ने भी विकेट हासिल किए हैं जबकि आर साई किशोर ने अपने पहले ही मैच में राशिद का अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए। सुपरकिंग्स के लिए मौजूदा सत्र बुरे सपने की तरह रहा है और शुरुआत से ही कुछ भी चीज उसके पक्ष में नहीं हो रही है। महेंद्र सिंह धौनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाने का फैसला गलत साबित हुआ और यह आलराउंडर कप्तान की भूमिका में कभी सहज नजर नहीं आया जिसके कारण इस दिग्गज विकेटकीपर को दोबारा टीम की कमान संभालनी पड़ी।

इतना ही काफी नहीं था तो सुपरकिंग्स और जडेजा के बीच अनबन की अटकलें भी सामने आई। जडेजा पसली में चोट के कारण पिछले मैच से पहले ही घर लौट गए। डेवोन कोन्वे ने सीमित मौके मिलने के बावजूद सुपरकिंग्स के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया जबकि शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ भी अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। दीपक चाहर और एडम मिल्ने की गैरमौजूदगी में सुपरकिंग्स के गेंदबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुकेश चौधरी और सिमरनजीत सिंह ने प्रभावित किया लेकिन नई गेंद के स्तरीय गेंदबाजों की कमी के अलावा स्पिन विभाग में मोइन अली और महेश तीक्ष्णा भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

टीमें :

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लाकी फग्र्यूसन, मुहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल।

चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धौनी (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रोबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जार्डन, डेवोन कोन्वे, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.