Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'MS Dhoni का मंदिर बनना चाहिए, वो चेन्‍नई के भगवान हैं', चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के चैंपियन खिलाड़ी ने की बड़ी मांग

    Updated: Mon, 13 May 2024 01:41 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा कि भविष्‍य में हो सकता है कि चेन्‍नई में एमएस धोनी के मंदिर बने। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2024 के 61वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 5 विकेट से मात दी और प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा। सीएसके की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर है।

    Hero Image
    एमएस धोनी ने मौजूदा सीजन में चेपॉक स्‍टेडियम पर अपना आखिरी मैच खेला

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व दिग्‍गज बैटर अंबाती रायुडू ने कहा कि भारत और सीएसके के सालों में प्रदर्शन को देखते हुए एमएस धोनी का मंदिर चेन्‍नई में बन सकता है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2024 के 61वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 5 विकेट से मात दी और प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम इस समय आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर है। सीएसके ने 13 मैचों में सात जीत दर्ज की। एमएस धोनी मौजूदा सीजन में चेपॉक स्‍टेडियम पर अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं, जहां उन्‍हें बैटिंग का मौका नहीं मिल सका।

    बता दें कि फैंस ने रजनीकांत और खूशबू सहित कई सेलिब्रिटीज के मंदिर बनाए हुए हैं। रायुडू ने कहा कि एमएस धोनी का लिस्‍ट इसमें जुड़ सकता है क्‍योंकि उन्‍होंने भारतीय और चेन्‍नई के फैंस के चेहरे पर खुशी बिखेरी है। रायुडू ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''एमएस धोनी चेन्‍नई के भगवान हैं और मुझे विश्‍वास है कि आने वाले सालों में चेन्‍नई में उनका मंदिर बनेगा।''

    यह भी पढ़ें: सिर्फ 13 दिन में ही बेरंग हो गए टीम इंडिया के सितारे, T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बड़ी मुसीबत, IPL में ये क्या हो गया

    रायुडू ने खूब की तारीफ

    पता हो कि एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 5 आईपीएल खिताब दिलाए। धोनी ने दो बार चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता।

    एमएस धोनी ऐसे हैं, जिन्‍होंने दो वर्ल्‍ड कप जीतकर भारत को खुशी पहुंचाई और कई आईपीएल व चैंपियंस लीग खिताब जीतकर चेन्‍नई फैंस को आनंद पहुंचाया। वो ऐसे शख्‍स हैं, जो अपने खिलाड़‍ियों पर विश्‍वास जताते हैं, जो हमेशा टीम, देश और सीएसके के लिए बेहतर करते आए हैं।

    एमएस धोनी लीजेंड हैं और दर्शकों में उनका जबरदस्‍त उत्‍साह है। हो सकता है कि वो सोच रहे हो कि यह चेन्‍नई में उनका आखिरी मैच है।

    आरसीबी से आखिरी भिड़ंत

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रॉयल्‍स पर जीत दर्ज करने के बाद चेपॉक स्‍टेडियम का चक्‍कर लगाया और दर्शकों का धन्‍यवाद अदा किया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अब अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: चेन्नई के इस गेंदबाज ने किया राजस्थान का बुरा हाल, तीन-तीन दिग्गजों को बनाया खिलौना, चेपॉक में छा गया धोनी का शागिर्द