Move to Jagran APP

क्रिस गेल ने हिन्दी में बोला डायलॉग, 'कांफिडेंस मेरा, कब्र बनेगी तेरी', युवराज ने वीडियो शेयर किया

युवराज सिंह ने हिन्दी में डायलॉग बोलते हुए क्रिस गेल का वीडियो शेयर किया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 15 Mar 2020 08:48 PM (IST)Updated: Sun, 15 Mar 2020 08:48 PM (IST)
क्रिस गेल ने हिन्दी में बोला डायलॉग, 'कांफिडेंस मेरा, कब्र बनेगी तेरी', युवराज ने वीडियो शेयर किया
क्रिस गेल ने हिन्दी में बोला डायलॉग, 'कांफिडेंस मेरा, कब्र बनेगी तेरी', युवराज ने वीडियो शेयर किया

नई दिल्ली, जेएनएन। Yuvraj Singh shares Chris Gayle video speaking dialog in Hindi: क्रिस गेल मैदान पर खेल का जितना आनंद उठाते रहे हैं मैदान के बाहर भी वह उतनी ही मस्ती करते हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर गेल का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें यह कैरेबियन खिलाड़ी बॉलीवुड के डॉयलॉग को दोहराने की कोशिश कर रहा है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेल 'कांफिडेंस मेरा, कब्र बनेगी तेरी' बोलने की कोशिश करते हैं, हालांकि वह इस डायलॉग को पूरा नहीं कर पाते हैं, लेकिन उनका स्टाइल जरूर मजेदार नजर आ रहा है। वीडियो में युवराज भी दिखाई दे रहे हैं। वह गेल के पीछे खड़े हैं। जब गेल डायलॉग पूरा नहीं कर पाते हैं तो युवी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

loksabha election banner

Confidence meraaaa ! Kabar banegi teri !! Well said kaka 🤣🤣🤣 @henrygayle pic.twitter.com/12ctFAUP9f

युवराज हाल ही में इसी महीने रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वहां वह सचिन तेंदुलकर की टीम में खेले थे। भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीते थे। हालांकि कोरोना वायरस के सामने आने के बाद इस सीरीज को रद कर दिया गया। गेल, आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में खेलते नजर आएंगे। क्रिस गेल इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे हैं। 

गेल को वनडे विश्व कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज की टीम से बाहर कर दिया गया था। विश्व कप के दौरान उन्होंने एलान किया था कि वो इस टूर्मामेंट के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद गेल ने कहा था कि जब तक उन्हें लगता है कि उनका शरीर साथ दे रहा है वो तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे। वहीं उनका ये भी कहना था कि क्रिकेट फैंस उन्हें मैदान पर देखना चाहते हैं। गेल इस आइपीएल सीजन में नजर आने वाले हैं और इस लीग में कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स क्रिस गेल के नाम पर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.