Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 04:55 PM (IST)

    World Cup 2019 भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। मार्कस स्टोइनिस पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को जहां सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम को ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की कमी कल को होने वाले मैच में खलेगी। मार्कस स्टोइनिस पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो इससे पहले चोटिल हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार 12 जून को टांटन में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होना है। इस मैच से मार्कस स्टोइनिस बाहर हो गए हैं। मार्कस स्टोइनिस साइड स्ट्रेन की वजह से परेशान हैं। ऐसे में उनकी जगह मिचेल मार्श खेल सकते हैं। मार्कस स्टोइनिस अब तक वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा दो मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 19 रन बनाए हैं।   

    मार्कस स्टोइनिस बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विकेट निकालते हैं। यहां तक कि 15 से 35 ओवर के बीच मार्कस स्टोइनिस किफायती गेंदबाजी कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं। लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में उन्हें बाहर बैठना होगा। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप