नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वुमेंस टी20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले का मंच सज चुका है। इस मुकाबले में इस बार वेलोसिटी और सुपरनोवा की टीम ट्राफी के लिए आमने-सामने होंगी। वेलोसिटी की टीम एक बार फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में सुपरनोवा की टीम दो बार इस ट्राफी को जीत चुकी है। 2018 में उसने ट्रेलब्लेजर्स को और 2019 में उसने वेलोसिटी को हराया था।
दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में वेलोसिटी की टीम यहां जीत दर्ज कर पहली बार इस ट्राफी पर कब्जा करना चाहेगी। वेलोसिटी की टीम के प्वाइंट्स ट्रेलब्लेजर्स के बराबर ही थे लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। यदि आप भी इस फाइनल मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
कब होगा सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच यह फाइनल मैच?
28 मई, शनिवार को होगा सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच ये मैच।
कहां खेला जाएगा सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच ये मैच?
सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच ये मैच एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच ये मैच?
सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच इस मैच का टास?
सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।
सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?
सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।