Move to Jagran APP

Women T20 challenge 2020: सुपरनोवाज की निगाह लगातार तीसरे खिताब पर

Women T20 challenge 2020 हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। वह अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को मिताली राज की अगुआई वाली वेलोसिटी के खिलाफ करेगी और उसकी निगाहें लगातार तीसरा खिताब जीतने पर होंगी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 07:08 PM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 11:50 AM (IST)
Women T20 challenge 2020: सुपरनोवाज की निगाह लगातार तीसरे खिताब पर
सुपरनोवास टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (एपी फोटो)

शारजाह, प्रेट्र। भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे महिला टी-20 चैलेंज में एक-दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगी। इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे, जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। ये तीनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके बाद नौ नवंबर को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं।

loksabha election banner

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। वह अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को मिताली राज की अगुआई वाली वेलोसिटी के खिलाफ करेगी और उसकी निगाहें लगातार तीसरा खिताब जीतने पर होंगी। हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए। फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत की टी-20 कप्तान अपनी शानदार फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगी।

इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में महिला टी-20 विश्व कप में उन्होंने लचर प्रदर्शन किया था। हरमनप्रीत ने पांच मैचों में छह की औसत से रन बनाए, जिसका खामियाजा भारत ने भुगता और उसे उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। जेमिमा रोड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाए थे और उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

विरोधी टीम वेलोसिटी में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगी। पिछले साल आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी। वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 वर्षीय शेफाली वर्मा पर टिका रहेगा, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक नौ छक्के लगाए थे।

सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगी। इसलिए उनके फिटनेस स्तर को देखना दिलचस्प होगा। टूर्नामेंट में थाइलैंड की सलामी बल्लेबाज नाथकन चंथाम भी हिस्सा लेंगी, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में अपने देश की तरफ से पहला अर्धशतक जमाया था। वह टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली एसोसिएट क्रिकेटर हैं। वह ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से खेलेंगी, जिसकी कप्तान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं। ट्रेलब्लेजर्स की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेसटोन और वेस्टइंडीज की स्टार डिंड्रा डॉटिन शामिल हैं।

नंबर गेम :

-- 2018 में बीसीसीआइ ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। पहले टूर्नामेंट में केवल एक मैच मुंबई में खेला गया था। तब हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से हराया था।  

टीमें :

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक।

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूíत (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यदर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल व्याट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा।

ट्रेलब्लेज़र्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), पूनम राउत, रिचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथकन चंथाम, डिंड्रा डॉटिन और काशवी गौतम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.