Move to Jagran APP

हार्दिक पांड्या ने क्यों पहनी थी 228 नंबर की जर्सी ICC ने पूछा सवाल, फिर खुला राज

हार्दिक पांड्या के 228 नंबर की जर्सी पहनने पर आइसीसी ने भी पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 03:09 PM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 03:09 PM (IST)
हार्दिक पांड्या ने क्यों पहनी थी 228 नंबर की जर्सी ICC ने पूछा सवाल, फिर खुला राज
हार्दिक पांड्या ने क्यों पहनी थी 228 नंबर की जर्सी ICC ने पूछा सवाल, फिर खुला राज

नई दिल्ली, जेएनएन। हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं और उनके रहने से टीम बेहद संतुलित भी लगता है। टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि हार्दिक की मौजूदगी से टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज और बल्लेबाजी विकल्प मिलता है जिसका टीम को फायदा होता है। पिछले काफी वक्त से कमर की सर्जरी की वजह से वो क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और एक्शन के लिए तैयार हैं। 

loksabha election banner

हार्दिक पांड्या ने कुछ दिनों तक 228 नंबर की जर्सी पहनी थी और इसे लेकर खूब चर्चा भी हुई थी लेकिन अब उन्होंने इसे बदलकर 33 कर लिया है। आमतौर पर खिलाड़ी ऐसा करते नहीं हैं, लेकिन हार्दिक ने ऐसा किया पर सवाल ये है कि उन्होंने तब 228 नंबर की जर्सी पहनना क्यों पसंद किया। ये सवाल तो आइसीसी ने भी ट्वीट करके जानना चाहा। आइसीसी ने लिखा कि क्या आप बता सकते हैं कि वो अपनी जर्सी पर इस नंबर का इस्तेमाल क्यों करते हैं। 

 🤔🤔🤔

Can you tell why @hardikpandya7 used to sport a jersey with the number 228? pic.twitter.com/5ZZdTHb4xu

आइसीसी के इस सवाल कि जवाब एक क्रिकेट फैन मोहनदास मेनन ने अपने ट्वीट के जरिए दिया। उन्होंने लिखा कि ये हार्दिक का एकमात्र दोहरा शतक है जो उन्होंने बड़ोदा अंडर 16 टीम के लिए मुंबई अंडर 16 टीम के खिलाफ जड़ा था। उस मैच में हार्दिक ने 391 गेंदों पर 228 रन की पारी खेली थी और रन आउट हो गए थे। उन्होंने साल 2009 में रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में विजय मर्चेंट अंडर 16 ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेली थी और वो टीम के कप्तान थे। 

 🤔🤔🤔

Can you tell why @hardikpandya7 used to sport a jersey with the number 228? pic.twitter.com/5ZZdTHb4xu

हार्दिक पांड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 11 टेस्ट में उन्होंने 17, वनडे में 54 और टी20 में 38 विकेट लिए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.