विराट कोहली बतौर कप्तान नामीबिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी T20 मैच, सेमीफाइनल में भिड़ेंगी ये टीमें
T20 world cup 2021 भारत इस बार सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच होगा।

अभिषेक त्रिपाठी, दुबई। न्यूजीलैंड ने जैसे ही अबूधाबी में टी-20 विश्व कप के सुपर-12 दौर में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया वैसे ही दुबई में बैठी टीम इंडिया और भारत में बैठे क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदें धराशायी हो गईं। अगर अफगानिस्तान रविवार का मैच जीतता तो भारतीय टीम सोमवार को नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती थी, लेकिन अब यह मैच सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है। विराट अपनी कप्तानी में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी टी-20 मुकाबला खेलने उतरेंगे।
शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तान से 10 विकेट और न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हारने वाली टीम इंडिया का सफर काफी कठिन हो गया था। उसने अफगानिस्तान और स्काटलैंड जैसी कमजोर टीमों को हराकर कुछ उम्मीदें जिंदा कीं, लेकिन किसी दूसरे नाविक के भरोसे अपनी नाव पार नहीं होती। सोमवार को इस टूर्नामेंट का सुपर-12 दौर का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। ग्रुप-1 से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया, जबकि ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
10 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच होगा।
सेमीफाइनल लाइनअप-
पहला सेमीफाइनल : 10 नवंबर, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (अबूधाबी)
दूसरा सेमीफाइनल : 11 नवंबर, पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया (दुबई)
भारत का इस टूर्नामेंट में सफर
भारत का इस टूर्नामेंट में अब तक का सफर मिला-जुला रहा। भारत को शुरुआत दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से जो हार मिली उससे ये टीम नहीं उबर पारी और सेमीफाइनल से बाहर हो गई। वहीं तीसरे और चौथे मैच में भारत ने अफगानिस्तान और स्काटलैंड के खिलाफ वापसी तो जरूर की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मैच, परिणाम
पहला, पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
दूसरा, न्यूजीलैंड आठ विकेट से जीता
तीसरा, अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया
चौथा, स्काटलैंड को आठ विकेट से हराया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।