Move to Jagran APP

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान, कई दिग्‍गजों को IPL 2023 के कारण रखा गया बाहर

Tom Latham becomes New Zealand Captain for NZ vs SL ODI न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। कीवी टीम की घोषणा हो गई है। टॉम लैथम को न्‍यूजीलैंड का कप्‍तान बनाया गया है जबकि कई दिग्‍गजों को आईपीएल के लिए रिलीज किया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Tue, 14 Mar 2023 01:24 PM (IST)Updated: Tue, 14 Mar 2023 01:24 PM (IST)
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान, कई दिग्‍गजों को IPL 2023 के कारण रखा गया बाहर
NZ vs SL ODI New Zealand Team: टॉम लैथम न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी करेंगे

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड की घोषणा कर दी है। टॉम लैथम को न्‍यूजीलैंड का कप्‍तान बनाया गया है। न्‍यूजीलैंड ने केन विलियमसन, टिम साउथी, डेवोन कॉनवे और मिचेल सैंटनर को आईपीएल 2023 के लिए रिलीज करने का फैसला लिया है।

prime article banner

ये चारों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के बाद अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने वर्षाबाधित पहले टेस्‍ट में आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 2 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

बहरहाल, न्‍यूजीलैंड के कई स्‍टार खिलाड़ी वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं लेंगे। ऐसे में न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने कहा कि चाड बोव्‍ज और तेज गेंदबाज बेन लिस्‍टर को वनडे स्‍क्‍वाड में जोड़ा गया है। लिस्‍टर ने पिछले महीने भारत में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। वहीं बल्‍लेबाज चाड बोव्‍ज का पहली बार राष्‍ट्रीय टीम में चयन हुआ है।

बता दें कि न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 17 मार्च से दूसरा व अंतिम टेस्‍ट मैच शुरू होगा। इसके बाद 25, 28 और 31 मार्च को तीन वनडे खेले जाएंगे। फिर दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले क्रमश: 2,5 और 8 अप्रैल को खेले जाएंगे।

न्‍यूजीलैंड का वनडे स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

टॉम लैथम (कप्‍तान), फिन एलेन, टॉम ब्‍लंडेल, चाड बोव्‍ज, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, लोकी फर्ग्‍यूसन, मैट हेनरी, बेन लिस्‍टर, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्‍स, ग्‍लेन फिलिप्‍स, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्‍लेयर टिकनर और विल यंग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.