Move to Jagran APP

U19 World Cup 2022 क्वालीफिकेशन के कार्यक्रम में संशोधन, महिला T20 वर्ल्ड कप का भी ऐलान

U19 World Cup 2022 क्वालीफिकेशन के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। 2022 में वेस्टइंडीज में ये टूर्नामेंट आयोजित होना है। इसके अलावा महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए रोड मैप तैयार किया गया है जिसका ऐलान हो गया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 08:18 AM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 08:18 AM (IST)
U19 World Cup 2022 क्वालीफिकेशन के कार्यक्रम में संशोधन, महिला T20 वर्ल्ड कप का भी ऐलान
U19Cricket World Cup 2022 वेस्टइंडीज में होगा।

दुबई, पीटीआइ। Under 19 Men's Cricket World Cup 2022: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने 2022 में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफिकेशन कार्यक्रम को रविवार को फिर से जारी किया। विश्व कप में पांच स्थानों के लिए 33 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

prime article banner

टूर्नामेंट का 14वां संस्करण 2022 की शुरुआत में वेस्टइंडीज में होना है। इसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है, क्योंकि ये टीमें 2020 सत्र की समाप्ति तक शीर्ष में थीं।

बाकी बचे पांच स्थानों के लिए क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन होगा। 33 स्थान जून 2021 से शुरू होने वाले सात क्षेत्रीय टूर्नामेंट द्वारा तय किए जाएंगे। अफ्रीका और एशिया क्षेत्र में काफी टीमें होने के कारण दो-डिवीजन क्वालीफिकेशन होंगे। अन्य तीन क्षेत्र अमेरिका, ईएपी (ईस्ट एशिया एंड पेसिफिक) और यूरोप की टीमों में, एक डिवीजन क्वालीफाइंग प्रक्रिया होगी, जिसमें प्रत्येक क्षेत्रीय क्वालीफायर के विजेता 2022 विश्व कप में अपनी जगह बनाएंगे।

जून 2021 में तंजानिया में होने वाले अफ्रीका डिवीजन 2 के साथ रोड टू वेस्टइंडीज शुरुआत होगी। मेजबान, बोत्सवाना, केन्या, मोजाम्बिक, रवांडा और सिएरा लियोन अफ्रीका क्वालीफायर में नामीबिया, नाइजीरिया और युगांडा के साथ खेलेंगे और इसकी शुरुआत सितंबर 2021 से होगी। नाइजीरिया क्वालीफायर की मेजबानी करेगी।

महिला टी-20 विश्व कप 2023 क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का एलान

आइसीसी ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप-2023 के क्वालीफाइंग कार्यक्रम का एलान कर दिया है। नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस विश्व कप के लिए मेजबान के अलावा 30 नवंबर 2021 तक आइसीसी रैंकिंग की शीर्ष-सात टीमें और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालीफाई कर जाएंगी।

बाकी की दो टीमों के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया होगी, जो स्थानीय स्तर पर अगस्त-2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी। यह महिला टी-20 विश्व कप-2020 की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा हैं। भूटान, बोत्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यांमार, फिलिपींस और तुर्की सभी पहली बार आइसीसी महिला इवेंट्स में शिरकत करेंगी। पांच क्षेत्र स्थानीय क्वालीफाइंग इवेंट की मेजबानी करेंगे। हर क्षेत्र से दो शीर्ष टीमें क्वालीफाई करेंगी जो 30 नवंबर 2021 तक महिला टी-20 रैंकिंग में नीचे की दो टीमों के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.