सुनंदा पुष्कर की मौत की वजह आइपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी!
सुनंदा पुष्कर की मौत की वजह आइपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी!
नीलू रंजन, नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की मौत की तीन साल तक जांच करने के बाद दिल्ली पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि इसके पीछे कहीं न कहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की कोच्चि फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी में सुनंदा पुष्कर की भी हिस्सेदारी थी और इसी विवाद में शशि थरूर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी देना पड़ा था।दिल्ली पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कोच्चि फ्रेंचाइजी में हुए पैसे के लेन-देन की पूरी जांच करने को कहा है।
बता दें कि आइपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी अपने निवेशकों और शेयर होल्डरों को लेकर विवादों में घिरी रही है। आइपीएल के तत्कालीन कमिश्नर ललित मोदी ने इसके शेयर होल्डरों का खुलासा कर दिया था, जिसमें सुनंदा पुष्कर भी शामिल थीं। ललित मोदी का कहना था कि इस फ्रेंचाइजी के पीछे शशि थरूर हैं। विवाद बढ़ने पर शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसका खामियाजा ललित मोदी को भी उठाना पड़ा और उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा था।
आइपीएल में कोच्चि फ्रेंचाइजी को जगह मिलने के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे मौत के पीछे की असली वजह का संदेह कोच्चि फ्रेंचाइजी पर जाता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोच्चि फ्रेंचाइजी में रेंडेजवॉयस स्पोटर्स के एक फीसद, एंकर के 27 फीसद, परिणी डेवलपर्स के 26 फीसद, फिल्म वेब कंबाइन के 12 फीसद, आनंद श्याम के आठ फीसद और विवेक वेणुगोपाल के एक फीसद शेयर थे।
Photos: शाहिद अफरीदी ने भारत को दी चेतावनी, कहा पाक बॉर्डर पर पठान तैनात हैं
इसके अलावा रेंडेजवॉयस स्पोर्ट्स को 25 फीसद शेयर मुफ्त में दिए गए थे, जिन्हें किसन, शैलेंद्र, पुष्पा गायकवाड़ और सुनंदा पुष्कर के साथ-साथ चार अन्य लोगों में बंटना था। बताया जाता है कि बाद में फ्रेंचाइजी के निवेशकों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। फ्रेंचाइजी के फंड का विदेशी खातों में काफी लेन-देन भी हुआ था। दिल्ली पुलिस ने ईडी से यह पता लगाने को कहा है कि कोच्चि फ्रेंचाइजी के लिए पैसे कहां-कहां से लाए गए और बाद में उसे किन-किन लोगों के बीच बांटा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।