Move to Jagran APP

IPL की मेजबानी का प्रस्ताव भेजने वाले देश में आज से शुरू होगा क्रिकेट का धूम-धड़ाका

बीसीसीआइ को IPL की मेजबानी का प्रस्ताव भेजने वाले भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका आज से क्रिकेट का धूम-धड़ाका शुरू होने जा रहा है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2020 02:50 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2020 02:50 PM (IST)
IPL की मेजबानी का प्रस्ताव भेजने वाले देश में आज से शुरू होगा क्रिकेट का धूम-धड़ाका
IPL की मेजबानी का प्रस्ताव भेजने वाले देश में आज से शुरू होगा क्रिकेट का धूम-धड़ाका

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने IPL के 13वें सीजन की मेजबानी करने का प्रस्ताव भेजा था, क्योंकि इस देश में कोरोना वायरस के काफी कम केस सामने आए थे। वहीं, अब खुद इस देश में क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि, टूर्नामेंट कोई बड़े स्तर का नहीं है, लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी और कुछ मौजूदा श्रीलंकाई खिलाड़ी खेलने वाले हैं।

loksabha election banner

कोरोना वायरस के कारण मार्च में सभी तरह के खेल बंद हो गए थे, लेकिन अब कई देशों में खेलों की वापसी हो गई है, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। इसी बीच श्रीलंका में भी आज यानी सोमवार से टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि, इस लीग का आयोजन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड नहीं करा रहा, लेकिन वहां की सरकार ने इस टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी है, जिसमें पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान, दसुन शनाका और अजंता मेंडिस जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे।

Sri Lanka Premier League T20 नाम के इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंकाई सरकार ने इजाजत दे दी है। श्रीलंका ने दावा किया है कि उसके यहां कोविड-19 कम्यूनिटी स्प्रैड (समाज में नहीं फैलना) नहीं हुआ है। इसी कारण 28 जून यानी रविवार को सरकार ने लॉकडाउन भी हटा दिया है। इसी के साथ क्रिकेट फैंस के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इसमें दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे। इस बात की कोई पुष्टि नहीं है।

ये टी20 टूर्नामेंट 4 टीमों के बीच आयोजित होगा, जो डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। टॉप की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में नंबर एक टीम के खिलाफ खेलेगी। इस टी20 टूर्नामेंट का प्रसारण फैनकोड एप, यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा।

ये हैं इस टूर्नामेंट की टीमें और उनके खिलाड़ी 

मोनारगाला हॉर्नेट्स (Monaragala Hornets): तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), अजीत एकानायके (विकेटकीपर), कसुन सेनानायके (उप-कप्तान), चेतन डी सिल्वा, बिनरू फर्नांडो, श्रियान विजेरत्ने, ध्यान राणातुंगा, चमिंड सिल्वा, इमेष उदयंगा, चितुरंगा कुमारा, उमेश करुणारत्ने, प्रदीप विथर्ना, निशान मेंडिस, मार्क नवंजया और सचित्रा सेरसिंघे।

उनिलायंस महियांगनया ( Unilions Mahiyanganaya): थिलन तुसारा (कप्तान), हरेन सिल्वा, निसाल परेरा, मनेला उदरवटे, कविदु गुणारत्ने (विकेट-कीपर), सदनल एलवाल्गे, श्रियान चंडीमल (उप-कप्तान), अनुरुद्धा रायपक्षा, मलिंदा लोकुंदटिगे, हसनजीत मुनावीरा, अमल अनापनु, बथय जयसूर्या, गनुका हेराथ, नुवान पुष्पकुमारा और सुरंगा विक्रमसिंघे।

बदुला सी ईगल्स (Badulla Sea Eagles): परवेज महरूफ (कप्तान), शेहान राणातुंगा (उप-कप्तान), निलंका जयवर्धने, लहिरू उदेश, गायन लक्षण, नविंदा इमाल्का, समीरा थरंगा (विकेटकीर), प्रदीप समरवीरा, यशंता मधुसंका, विश्वा करुणारत्ने, चतुरंगा दिसानायके, चनाका मेंडिस, रोहण पथिर्णा, निरोशन चतुरंगा और दसुन शनाका।

वेलावाया वाइपर्स (Wellawaya Vipers): अजंता मेंडिस (कप्तान), रशमिना केसारा, अंजना लक्षण, पवन इदिरिसिंघे (उप-कप्तान), लहिरू मेदुवंथा, चंदाना लकमल, अचिंथा इरांदा, अदित्या सिरिवर्धने (विकेटकीपर), चथुरा मनरंगा, संदुन दुष्मंथा, अनिंथ बंडासा, अकिला दुष्यंथा, अमिला सेनदीरा, अमिला तुसारा और गयान चतुरंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.