Move to Jagran APP

शेन वॉर्न ने चुनी अपनी फेवरेट ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम, एलन बॉर्डर को बनाया कप्तान

शेन वॉर्न ने अपनी फेवरेट टेस्ट टीम का चयन किया लेकिन उन्होंने अपनी टीम में उन खिलाड़ियों का चयन किया जिनके साथ वो खेले थे।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 05:50 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 05:50 PM (IST)
शेन वॉर्न ने चुनी अपनी फेवरेट ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम, एलन बॉर्डर को बनाया कप्तान
शेन वॉर्न ने चुनी अपनी फेवरेट ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम, एलन बॉर्डर को बनाया कप्तान

मेलबर्न, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने देश का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल लेवल पर 15 साल तक किया। अपने इस शानदार क्रिकेट करियर के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने क्रिकेट फैंस के साथ सवाल और जवाब का एक सेशन रखा था और इत दौरान उन्होंने अपनी बेस्ट ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम का चयन किया। कमाल की बात ये रही कि उन्होंने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया जिनके साथ वो खेले थे। अपनी टेस्ट प्लेइंग इलेवन में शेन वॉर्न ने टीम का कप्तान एलन बॉर्डर को बनाया। 

loksabha election banner

लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 2 जनवरी 1992 को सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2 से 5 जनवरी 2007 तक सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। शेन वॉर्न का टेस्ट क्रिकेट में जलवा रहा और उन्होंने 145 मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट लिए थे। वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल-जवाब के दौरान शेन वॉर्न ने अपने साथ खेले खिलाड़ियों में से सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम चुनी और एलन बॉर्डर को कप्तान बनाया गया।

इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार टेस्ट कप्तानों को जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कोच जस्टिन लेंगर, तेज गेंदबाज ब्रेट ली और विकेटकीपर इयान हिली टीम में जगह पाने में नाकाम रहे। शेन वॉर्न को सबसे ज्यादा परेशानी विकेटकीपर चुनने में हुई लेकिन उन्होंने इयान हिली की बजाए एडम गिलक्रिस्ट को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि गिलक्रिस्ट बल्लेबाज-विकेटकीपर थे लेकिन उनकी विकेटकीपिंग जबर्दस्त थी।

शेन वॉर्न की फेवरेट टेस्ट टीम -

मैथ्यू हेडन (103 टेस्ट, 8625 रन), माइकल स्लेटर (74 टेस्ट, 5312 रन), रिकी पोंटिंग (168 मैच, 13378 रन), मार्क वॉ (128 मैच, 8029 रन), एलन बॉर्डर (165 मैच, 11174 रन), स्टीव वॉ (168 मैच, 10927 रन), एडम गिलक्रिस्ट (96 मैच, 5570 रन), टिम मे (24 मैच, 75 विकेट), जेसन गिलेस्पी (71 मैच, 259 विकेट), ब्रूस रीड (27 मैच, 113 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (124 मैच, 653 विकेट)। 12वें खिलाड़ी : मर्व ह्यूज।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.