Move to Jagran APP

शाकिब अल हसन T20WC 2022 तक के लिए बने बांग्लादेश के कप्तान, एशिया कप के लिए भी हुआ टीम का ऐलान

Bangladesh cricket team for Asia Cup 2022 एशिया कप 2022 के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे अहम टूर्नामेंट को देखते हुए टीम की कमान अनुभवी शाकिब अल हसन को सौंपी गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 06:16 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 06:16 PM (IST)
शाकिब अल हसन T20WC 2022 तक के लिए बने बांग्लादेश के कप्तान, एशिया कप के लिए भी हुआ टीम का ऐलान
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Bangladesh cricket team for Asia Cup 2022: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। शाकिब अल हसन इस वक्त वनडे क्रिकेट के नंबर एक जबकि टी20 क्रिकेट के नंबर दो आलराउंडर हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 35 साल के अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें आगे होने वाले दो अहम टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान बना दिया है। इसके अलावा एशिया कप 2022 के लिए बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। 

prime article banner

एशिया कप 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, परवेज एमोन, अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तास्कीन अहमद, नुरुल हसन, शब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, मेंहदी मिराज, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन। 

बांग्लादेश ने एक बार भी नहीं जीता है एशिया कप खिताब

एशिया कप 2022 में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें से बांग्लादेश को अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। एशिया कप में बांग्लादेश को अपना पहला ग्रुप मैच 30 अगस्त को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है जबकि श्रीलंका के खिलाफ ये टीम एक सिंतबर को मैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश की टीम ने अब तक एक बार भी एशिया कप का खिताब नहीं जीता है। हालांकि ये टीम तीन बार उप-विजेता जरूर रही थी। बांग्लादेश की टीम साल 2012, 2016 और 2018 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे दूसरे नंबर पर रहते हुए संतोष करना पड़ा था। एशिया कप के आखिरी सीजन यानी साल 2018 में भी ये टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस टीम को भारत के हाथों फाइनल में 3 विकेट से हार मिली थी और इस टीम का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.