Move to Jagran APP

सनथ जयसूर्या पर ICC ने लगाए संगीन आरोप, एंटी-करप्‍शन नियम का किया उल्‍लंघन

सनत जयसूर्या ने 110 टेस्‍ट में 6973 रन बनाए, जबकि 445 वनडे में उनके नाम 13430 रन दर्ज हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 04:35 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 09:54 PM (IST)
सनथ जयसूर्या पर ICC ने लगाए संगीन आरोप, एंटी-करप्‍शन नियम का किया उल्‍लंघन
सनथ जयसूर्या पर ICC ने लगाए संगीन आरोप, एंटी-करप्‍शन नियम का किया उल्‍लंघन

नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर आइसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत आरोप लगाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें 14 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। इस संबंध में आइसीसी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की है। उसमे बताया कि जयसूर्या पर ये आरोप एंटी-करप्‍शन यूनिट को सहयोग ना करने और जांच में रूकावट डालने की वजह से लगाया गया है।

loksabha election banner

आइसीसी ने कहा है कि जयसूर्या ने उसके दो नियमों का उल्लंघन किया है। आइसीसी ने उन पर अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

श्रीलंका की चयनसमिति के पूर्व चैयरनमैन पर 2.4.6 के तहत आरोप है कि उन्होंने एसीयू की जांच में सहयोग नहीं किया। जबकि 2.4.7 के तहत उन पर एसीयू की जांच को बाधित तथा जांच में देरी करने के आरोप लगाए हैं।

श्रीलंका को 1996 वर्ल्‍ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सनथ जयसूर्या ने 110 टेस्‍ट में 6973 रन बनाए, जबकि 445 वनडे में उनके नाम 13430 रन दर्ज हैं। श्री लंका के लिए उन्होंने 31 टी-20 मैच खेले, जिसमें 629 रन बनाए। बतौर गेंदबाज उनके नाम 98 टेस्‍ट, 323 वनडे और 19 टी-20 विकेट हैं।

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जयसूर्या ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और संसद के लिए चुने जाने के बाद मंत्री भी बने। वह 2013 में श्रीलंका क्रिकेट के चयन समिति के अध्यक्ष भी बने लेकिन 2015 में टीम की असफलता के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.