Move to Jagran APP

दिलचस्प! ..कंगारू टीम एक तरफ और सचिन एक तरफ

[शिवम् अवस्थी], नई दिल्ली। कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर या फिर उनका कोई भी फैन अगर इस समय गलती से भी सचिन तेंदुलकर से अपने मौजूदा खिलाडि़यों की तुलना करता है या फिर उन पर कोई सवाल उठाता है तो यह बेवकूफी ही होगी, दरअसल, सिर्फ मास्टर ब्लास्टर का अनुभव या फिर टीम इंडिया में उनकी हैसियत ही इस बात को मजबूती नहीं देती बल्कि मास्टर के करियर के आंकड़े मौजूदा कंगारू टीम को एक नजरिए से पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए काफी हैं। क्रिकेट इतिहास में पहली बार कुछ ऐसा आंकड़ा निकलकर सामने आया है जो फैंस को चौंकाने के लिए काफी है। क्या है यह दिलचस्प पहलु, आइए जानते हैं..

By Edited By: Published: Wed, 20 Mar 2013 08:33 AM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2013 08:33 AM (IST)
दिलचस्प! ..कंगारू टीम एक तरफ और सचिन एक तरफ

[शिवम् अवस्थी], नई दिल्ली। कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर या फिर उनका कोई भी फैन अगर इस समय गलती से भी सचिन तेंदुलकर से अपने मौजूदा खिलाडि़यों की तुलना करता है या फिर उन पर कोई सवाल उठाता है तो यह बेवकूफी ही होगी, दरअसल, सिर्फ मास्टर ब्लास्टर का अनुभव या फिर टीम इंडिया में उनकी हैसियत ही इस बात को मजबूती नहीं देती बल्कि मास्टर के करियर के आंकड़े मौजूदा कंगारू टीम को एक नजरिए से पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए काफी हैं। क्रिकेट इतिहास में पहली बार कुछ ऐसा आंकड़ा निकलकर सामने आया है जो फैंस को चौंकाने के लिए काफी है। क्या है यह दिलचस्प पहलु, आइए जानते हैं..

loksabha election banner

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टेस्ट सीरीज में 3-0 से पिछड़ चुकी है। टीम की हालत बेहद खराब है और इसका श्रेय काफी हद तक जाता है टीम में बहुत कम अनुभवी खिलाडि़यों का होना। आपको जानकर हैरानगी होगी कि मोहाली टेस्ट में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप इलेवन खिलाडि़यों के टेस्ट करियर के सभी रन मिलाकर भी सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर में बनाए गए रनों से पीछे हैं। जी हां, सचिन तेंदुलकर जहां टेस्ट क्रिकेट के शिखर पर 15,804 रन बनाकर जमे हुए हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप इलेवन खिलाडि़यों के पूरे करियर रन मिलाकर 14,910 रन का आंकड़ा ही सामने आता है। यूं तो यह साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय युवा और नए खिलाडि़यों से भरी हुई है इसलिए 24 साल से पिच पर टिके सचिन से तुलना लाजमी नहीं है, लेकिन यह आंकड़े जाहिर करते हैं कि आखिर इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम क्यों अपने सबसे बुरे दौर से गुजरने को मजबूर है। यह इशारा है उस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड, मैनेजमेंट और फैंस की तरफ जिनके दबाव में ना जाने कितने दिग्गज चेहरों को एक-एक करके टीम का साथ छोड़ना पड़ा और कुछ छोड़ने की कगार पर हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टॉप इलेवन:

माइकल क्लार्क- 7225 रन

एड कोवन- 925 रन

डेविड वॉर्नर- 1255 रन

फिलिप ह्यूग्स- 1401 रन

स्टीवन स्मिथ- 356 रन

ब्रेड हैडिन- 2308 रन

मोइसिस हेनरिक्स- 156 रन

पीटर सिडल- 687 रन

मिचेल स्टार्क- 327 रन

नाथन ल्योन- 219 रन

जेवियर डोहर्टी- 51 रन

---------------

कुल- 14,910 रन

---------------

सचिन तेंदुलकर- 15,804 रन

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.