Move to Jagran APP

युवराज सिंह के चैलेंज को रोहित शर्मा ने बल्ले के हैंडल से किया पूरा, तीन बल्लेबाजों को दी चुनौती

युवराज सिंह की चुनौती को रोहित शर्मा ने पूरा किया और तीन अन्य भारतीय बल्लेबाजों को इसके लिए नॉमिनेट किया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 17 May 2020 03:48 PM (IST)Updated: Sun, 17 May 2020 05:55 PM (IST)
युवराज सिंह के चैलेंज को रोहित शर्मा ने बल्ले के हैंडल से किया पूरा, तीन बल्लेबाजों को दी चुनौती
युवराज सिंह के चैलेंज को रोहित शर्मा ने बल्ले के हैंडल से किया पूरा, तीन बल्लेबाजों को दी चुनौती

नई दिल्ली, जेएनएन। युवराज सिंह ने स्टे एट होम चैलेंज के अंतरगत सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा व हरभजन सिंह को एक कमाल की चुनौती दी थी। इस चैलेंज में उन्हें बल्ले के एज से गेंद को नॉक करना था। युवी ने इस चैलैंज को देते हुए लिखा था कि सचिन पाजी इसे आसानी से कर लेंगे। रोहित भी इसे कर लेंगे, लेकिन हरभजन सिंह को इसे करने में दिक्कत होगी। वहीं युवराज ने खुद भी अपने बल्ले के एज से गेंद को नॉक करके बताया था कि इसे किस तरह से करना है। 

loksabha election banner

सचिन ने तो आंखों पर पट्टी बांधकर इस चैलेंज को पूरा किया हालांकि उन्होंने जो कपड़ा अपने आंखों पर बांधा था वो पारदर्शी था और बाद में उन्होंने इसे बताया था। वैसे सचिन ने इस चुनौती को बखूबी पूरा कर लिया था। हरभजन सिहं ने भी एक छोटे से बल्ले से इसे पूरा किया और रोहित के बताया कि मैं भी इसे कर सकता हूं, अब रोहित शर्मा ने युवराज के इस चैलेंज को पूरा किया है और उन्होंने भी सचिन व हरभजन सिंह की तरह ही इसमें कुछ नया करने की कोशिश की है। 

रोहित शर्मा ने इस चुनौती को पूरा करते हुए जो वीडियो ट्विटर पर डाली है उसमें वो गेंद को बल्ले के हैंडल से नॉक करते दिख रहे हैं। रोहित ने बिल्कुल आराम से इस चैलेंज को पूरा किया। इसके पूरा करने के बाद उन्होंने कहा कि युवराज स्टे एट होम चैलेंज के लिए मुझे नॉमिनेट करने का धन्यवाद। मैंने आपके चैलेंज को पूरा किया और अब मैं इसके लिए श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत और अजिंक्य रहाणे को चुनौती देता है। अब आप तीनों की बारी है कि आप अपना स्किल दिखाएं। 

There you go @YUVSTRONG12! I’m committed to staying at home. I further nominate @ShreyasIyer15, @RishabhPant17 and @ajinkyarahane88 to innovate and commit to staying home. pic.twitter.com/P3LlCIJHma


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.