नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Robin Uthappa Stunning Catch। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज आज यानी 10 मार्च से हो चुका है। पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वहीं, मैच के दूसरे ओवर में विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)ने कमाल की कीपिंग करते हुए तिलकरत्ने दिलशान का शानदार कैच लपका। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रॉबिन को तेज रफ्तार में कैच लपकते हुए देखकर फैंस हैरान नजर आ रहे है।
India Maharajas vs Asia Lions: रॉबिन उथप्पा ने लपका लाजवाब कैच
दरअसल, दोहा के वेस्ट एंड पार्क में खेले जा रहे इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच रोमांचक मुकाबले में महाराजा टीम के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान दूसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे। ओवर की चौथी गेंद पर तेज गेंदबाज अशोक डींडा के जाल में फंसे।
उनका विकेट लेने में विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा का अहम योगदान रहा। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि दिलशान के बल्ले से बाहरी किनारा लेते हुए गेंद सीधा रॉबिन के हाथों में गई, लेकिन यह गेंद पकड़ने के लिए रॉबिन ने चीते जैसी रफ्तार में डाइव लगाया और कुल 3 बार गेंद को पकड़ने की कोशिश करने के बाद गेंद उनके दस्तानों में आई। इसके बाद सुरेश रैना ने उन्हे जोर से गले लगाया। इस पूरे वाक्या का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें VIDEO:
#RobinUthappa#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/Ggy6tp2h9o
— Priyanka Joshi (@Priyank79476502) March 10, 2023