Duleep Trophy 2024: ऋषभ पंत की वापसी पर नजरें, ईशान किशन का खेलना संदिग्ध
दलीप ट्रॉफी का 5 सितंबर से आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी एक साथ अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। टी20 फॉर्मेट में वापसी करने के बाद ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब वह अभिमन्यु की अगुआई वाली भारत बी की ओर से मैदान पर उतरेंगे। पंत विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल होने के बाद पहली बार क्रिकेट के लंबे प्रारूप में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब गुरुवार से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में उतरेंगे तो सभी की नजरें उन पर होंगी। वहीं एक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का हैमस्टि्रंग की चोट के कारण पहले मुकाबले में खेलना संदिग्ध है।
पंत ने चोट से उबरने के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल वापसी की, लेकिन वह अभी तक लंबे क्रिकेट के प्रारूप में नहीं खेले हैं। उन्होंने लाल गेंद से अपना अंतिम मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। अब वह अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली भारत 'बी' की ओर से मैदान पर उतरेंगे, जिसका मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारत 'ए' से होगा।
टीम में शामिल हैं बतौर विशेषज्ञ विकेटकीपर
पंत को भारत 'बी' का विशेषज्ञ विकेटकीपर नियुक्त किया गया है जिससे पता चलता है कि भारत के टेस्ट क्रिकेट में आगे व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इस विकेटकीपर बल्लेबाज की वापसी को लेकर कितनी गंभीर है।
ध्रुव जुरैल पर भी होगी निगाह
चयन समिति के लिए हालांकि, विकेटकीपर का चयन करना आसान नहीं होगा। क्योंकि कुछ अन्य मजबूत दावेदार भी हैं। इनमें भारत 'ए' की तरफ से खेलने वाले ध्रुव जुरैल भी शामिल है, जिन्होंने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
टीम से नहीं जुड़े किशन
ईशान किशन को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत 'डी' टीम में शामिल किया गया है जो पहले दौर में अनंतपुर में भारत 'सी' से भिड़ेगी। ईशान अभी अनंतपुर नहीं पहुचे हैं। पता चला है कि किशन को कोयंबटूर में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए चोट लगी थी।
यह भी पढे़ं- एक्शन में दिखेंगे भारतीय सितारे, दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल हुआ जारी; एक क्लिक में मिलेगी हर जानकारी