Move to Jagran APP

रिषभ पंत ने मैदान पर दिखाया ऐसा एथलेटिक मूव की हैरान हो गए कप्तान विराट कोहली: Video

India vs England इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने मैदान पर ऐसे एथलेटिक मूव दिखाए की सबके आकर्षण का केंद्र बन गए साथ ही कप्तान विराट कोहली भी उनसे बेहद खुश और हैरान नजर आए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 07:30 PM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 07:30 PM (IST)
रिषभ पंत ने मैदान पर दिखाया ऐसा एथलेटिक मूव की हैरान हो गए कप्तान विराट कोहली: Video
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत इन दिनों क्रिकेट फैंस की नजरों में छाए हुए हैं। रिषभ ना सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि विकेट के पीछे भी भारतीय विकेटों पर भी उनकी विकेटकीपिंग देखने लायक है। रिषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं साथ ही उनकी चपलता भी देखते ही बन रही है। कुछ दिन पहले ये भी खुलासा हुआ था कि, रिषभ ने अपना वजह भी कम किया है और वो अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। शायद ये इसी का परिणाम है कि, वो इन दिनों बेहतर फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 

loksabha election banner

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने मैदान पर ऐसे एथलेटिक मूव दिखाए की सबके आकर्षण का केंद्र बन गए साथ ही कप्तान विराट कोहली भी उनसे बेहद खुश और हैरान नजर आए। दरअसल मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के सातवें ओवर के दौरान उन्होंने अपनी शानदार फिटनेस का परिचय दिया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के सामने शानदार किप-अप किया जिसे देखकर विराट भी हैरान हो गए और बेहद खुश भी नजर आए। रिषभ पंत की किक-अप का शानदार वीडियो बीसीसीआइ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

आपको बता दें कि चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया था। टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार रही और पहली पारी में स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 में से 8 विकेट चटकाए। इनमें से अक्षर पटेल ने 4 तो वहीं आर अश्विन ने 3 सफलता अर्जित की। वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला जबकि तेज गेंदबाज मो. सिराज ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट फेल रहे और वो 5 रन पर आउट हो गए जबकि सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने (55 रन) बनाए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.