Move to Jagran APP

विराट, युवराज, रैना व जडेजा में कौन हैं बेस्ट फील्डर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया इनका नाम

Ravindra Jadeja is best fielder says Brad Hogg ब्रैड हॉग ने कहा कि विराट युवराज रैना व जडेजा चारों की बेस्ट फील्डर हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 12:18 PM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 12:18 PM (IST)
विराट, युवराज, रैना व जडेजा में कौन हैं बेस्ट फील्डर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया इनका नाम
विराट, युवराज, रैना व जडेजा में कौन हैं बेस्ट फील्डर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया इनका नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन फील्डर्स की कोई कमी नहीं रही है और उन्होंने फील्डिंग में कई मिसालें भी कायम की। भारतीय क्रिकेट की बात करें तो मौजूदा दौर में टीम की फील्डिंग का स्तर विश्व स्तरीय हो गया है। हालांकि पहले भी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अच्छे फील्डर माने जाते थे। मौजूदा टीम में भी कई अच्छे फील्डर हैं जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वैसे भारतीय टीम के बेस्ट फील्डर कुछ नामों में से कौन हैं इसका खुलासा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने किया। 

loksabha election banner

कोविड 19 की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच ब्रैड हॉग लगातार अपने फैंस से बातचीत कर रहे हैं और उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और युवराज सिंह में से कौन बेस्ट फील्डर है। हॉग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यो चारों की बेस्ट फील्डर हैं और मैं अगर गेंदबाजी करूंगा तो सबको तीस गज के अंदर ही खड़ा करूंगा, लेकिन इन सबमें रवींद्र जडेजा मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं। 

All four are brilliant, would love to bowl having them all in the inner ring, but Jadeja for me. #hoggytime https://t.co/z6pvFoIA2d" rel="nofollow

आपको बता दें कि ब्रैड हॉग ने कुछ दिन पहले नाथन लियोन को आर अश्विन की तुलना में दुनिया का बेस्ट ऑफ स्पिनर करार दिया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ साल में नाथन ने काफी कुछ सीखा है और इसकी वजह से वो अश्विन से आगे निकल गए हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दोनों का अपना अलग-अलग स्थान है और मुझे दोनों पसंद हैं। इन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी-अपनी अलग छवि बनाई है। इन दिनों कोविड 19 महामारी की वजह से भारत में लॉकडाउन है इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.