Move to Jagran APP

आइसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए द्रविड़, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने

राहुल द्रविड़ आइसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 03:42 PM (IST)Updated: Thu, 01 Nov 2018 03:42 PM (IST)
आइसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए द्रविड़, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने
आइसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए द्रविड़, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने

तिरुवनंतपुरम। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आइसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। क्रिकेट के इस स्पेशल ग्रुप में शामिल होने वाले वो पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत व वेस्टइंडीज के बीच पांचवें वनडे शूरु होने से पहले राहुल द्रविड़ को आइसीसी हॉल ऑफ फेम की प्रतिकात्मक कैप प्रदान की।

loksabha election banner

Rahul Dravid becomes the 5th Indian to be inducted in the @ICC Hall of Fame. Congratulations to the legend on joining a list of all-time greats across generations. pic.twitter.com/RAyQ8KrtWR

गावस्कर ने द्रविड़ को इसके लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और वो इसके हकदार हैं। द्रविड़ को इसी वर्ष जुलाई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ आइसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। राहुल द्रविड़ से पहले जिन भारतीय क्रिकेटरों ने ये उपलब्धि हासिल की है उनमें बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले शामिल हैं।

राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले और इसमें उन्होंने 13288 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम पर 36 शतक हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के बात करें तो उन्होंने 344 वनडे में 12 शतकों की मदद से 10899 रन बनाए। राहुल द्रविड़ वर्ष 2004 में आइसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और इसी वर्ष वो आइसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.