नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे और मौजूदा क्रिकेटर इमाम उल हक पर कई लड़कियों के साथ अफेयर रहने के गंभीर आरोप लगे हैं। एक ट्विटर यूजर के अनुसार पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 7-8 लड़कियों के साथ अफेयर रखा है। इस तरह ये युवा क्रिकेटर मुश्किलों में फंसता नज़र आ रहा है।
ट्विटर यूजर ने इमाम उल हक की व्हाट्सएप की चैट्स को लीक किया है, जिसमें तमाम लड़कियां ये बता रही हैं कि क्रिकेटर इमाम उल हक ने उनका शोषण किया है। इस ट्विटर यूजर के मुताबिक, "तो जाहिर है कि इमाम उल हक 7-8 लड़कियों को डेट कर रहे थे और सभी को घुमा फिरा कर उनका यूज कर रहे थे। वह उन्हें पूरे समय बताता रहा कि वह सिंगल है। ऐसी ही एक लड़की से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट।"
So apparently Mr. @ImamUlHaq12 was dating 7 to 8 (that we know of) women and kept using them and manipulating them. He kept telling them the whole time how he’s single. Some of the screenshots attached from girl 1: pic.twitter.com/UzIl98ryAw
— Aman (@LalaLoyalist) July 24, 2019
बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे अभी तक इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। इमाम उल हक ने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था, जिसमें पाकिस्तान को बड़ी जीत मिली थी। हालांकि, पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।
Posted By: Vikash Gaur
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप