Move to Jagran APP

संगकारा का डबल धमाका

अनुभवी कुमार संगकारा के करियर का दसवां दोहरा शतक श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का आकर्षण रहा। बायें हाथ के बल्लेबाज संगकारा ने 221 रन बनाए और इसके बाद श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले नौ विकेट पर 533 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह से उसे पहली पा

By Edited By: Published: Sun, 10 Aug 2014 01:12 AM (IST)Updated: Sun, 10 Aug 2014 01:14 AM (IST)
संगकारा का डबल धमाका

गॉल। अनुभवी कुमार संगकारा के करियर का दसवां दोहरा शतक श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का आकर्षण रहा। बायें हाथ के बल्लेबाज संगकारा ने 221 रन बनाए और इसके बाद श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले नौ विकेट पर 533 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह से उसे पहली पारी में 82 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए थे।

loksabha election banner

इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने खुर्रम मंजूर को विकेट के पीछे कैच करवाकर पाकिस्तान को दूसरी पारी में शुरू में झटका दिया। पाकिस्तान ने खेल खत्म होने तक चार रन पर एक विकेट गंवा दिया था। अहमद शहजाद एक रन पर खेल रहे हैं, जबकि नाइटवाचमैन सईद अजमल को अभी खाता खोलना है।

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन के सर्वाधिक 12 दोहरे शतकों के बाद दूसरे स्थान पर काबिज संगकारा ने सपाट विकेट का पूरा फायदा उठाया और लगभग 12 घंटे तक बल्लेबाजी की। अपनी पारी में उन्होंने 425 गेंदों का सामना कर 24 चौके जड़े। उन्हें चाय के विश्राम के बाद ऑफ स्पिनर अब्दुर रहमान की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद ने स्टंप आउट किया।

श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज करियर में पांचवीं बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार वह 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान को दिन की पहली गेंद पर संगकारा का कैच छोड़ने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान की गेंद पर अब्दुर रहमान ने प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया था। जुनैद ने हालांकि तीन गेंद बाद ही महेला जयवर्धने को पगबाधा आउट कर दिया जिसका फैसला निर्णय समीक्षा प्रणाली के जरिये दिया गया। अंपायर इयान गाउल्ड ने पाकिस्तान की अपील ठुकरा दी थी। पाकिस्तान ने डीआरएस का सहारा लिया और रिप्ले से साफ हो गया कि गेंद आफ स्टंप के ऊपर लग रही थी। जयवर्धने ने 59 रन बनाए और संगकारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। इसके अलावा धम्मिका प्रसाद ने 31 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के मुख्य स्पिनर अजमल को 46 ओवर तक कोई विकेट नहीं मिला लेकिन आखिर में वह 59.1 ओवर में 166 रन देकर पांच विकेट लेने में सफल रहे।

चार विकेटकीपरों के साथ खेल रहा है श्रीलंका:

श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चार विकेटकीपरों के साथ मैदान में उतरी है। टीम में उपुल तरंगा, कुशाल सिल्वा, कुमार संगकारा और निरोशन डिकवाला विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

पढ़ें: संगकारा से निराश है ये

पढ़ें: संगकारा का जानदार शतक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.